बच्चों को दे हेल्दी ब्रेकफास्ट, बनाए उनके लिए एप्पल एंड मेयोनीज सैंडविच #Recipe

By: Ankur Wed, 13 Mar 2019 7:00:03

बच्चों को दे हेल्दी ब्रेकफास्ट, बनाए उनके लिए एप्पल एंड मेयोनीज सैंडविच #Recipe

हर माँ की चाहत होती है कि बच्चों को कुछ ऐसा ब्रेकफास्ट दिया जाए जो उनके लिए हेल्दी भी रहे और उन्हें पसंद भी आए। इसलिए आज हम आपके लिए एप्पल एंड मेयोनीज से बना सैंडविच लेकर आए हैं जिसका स्वाद बच्चों को बहुत भाता हैं और यह हेल्दी भी रहता हैं। तो आइये जानते है इसकी Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- एक कप ग्रीन एप्पल (सेब)
- ब्रेड स्लाइस 6
- 2 बड़ा चम्मच कसा हुआ चीज
- 1 बड़ा चम्मच मेयोनीज
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
- नमक स्वादानुसार
- मक्खन जरूरत के अनुसार

apple and mayonnaise sandwich,sandwich recipe ,एप्पल एंड मेयोनीज सैंडविच, सैंडविच, सैंडविच रेसिपी, रेसिपी, हेल्दी रेसिपी, बच्चों की पसदं

* बनाने की विधि :

- सबसे पहले एप्पल यानी सेब को पतले-पतले स्लाइस में काट लें।

- एक बाउल में एप्पल, नींबू का रस, चीज, मेयोनीज डालकर अच्छे से मिलाएं।

- मिश्रण में नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

- अब मीडियम आंच में एक तवा गरम करने के लिए रखें।

- तवे के गरम होते ही इस पर ब्रेड डालकर मक्खन के साथ ही सेंक लें।

- इसके बाद एक ब्रेड स्लाइस पर मेयोनीज डालें।

- ऊपर से एप्पल के स्लाइस रखकर ब्रेड की दूसरी स्लाइस से इसे कवर कर दें।

- तैयार है एप्पल एंड मेयोनीज सैंडविच।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com