रमजान : इफ्तार के वक्त आपके शरीर को एनर्जी से भर देगा यह शेक #Recipe
By: Priyanka Maheshwari Sat, 26 May 2018 5:58:29
रमजान का महीना शुरू हो गया है। लोगों ने रोज़े रखने शुरू कर दिए हैं और पूरे दिन बिना कुछ खाए और पिए रोजा रखने के बाद शाम को इफ्तार के वक्त तक शरीर की ऊर्जा लगभग ख़त्म हो जाती है। ऐसे में आपको ऐसी ड्रिंक मिल जाये तो आपके शरीर को एनर्जी से भर दे तो बात ही क्या है, हम बात कर रहे है खजूर और ओट्स का मिल्क शेक की। तो चलिए जानें हेल्दी और टेस्टी खजूर और ओट्स मिल्क शेक बनाने की विधि।
सामग्री -
खजूर (बीज निकाले हुए) - 10 से 15
दूध - 1 कप
ओट्स - 2 से 3 चम्मच
शहद – 1 छोटा चम्मच (अगर आपको अधिक मीठा पसंद है)
विधि -
- सबसे पहले खजूर को आधा कप दूध में डालकर तकरीबन 30 मिनट तक छोड़ दें।
- अब एक नॉन स्टिक पैन में ओट्स को ब्राउन होने तक हल्की आंच पर भूनें।
- ओट्स के ठंडा हो जाने के बाद इन्हें खजूर के साथ एक ब्लेंडर ग्राइंड कर लें।
- अब बचे हुए आधा कप दूध को भी इसमें डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- आपका खजूर और ओट्स मिल्क शेक तैयार है, ठंडा हो जाने पर सर्व करें।
जैसा हम जानते हैं कि खजूर काफी मीठे होते हैं, तो अगर आप शेक में चीनी या शहद नहीं डालना चाहते हैं, तो भी शेक में मिठास रहती है।