नवरात्रि स्पेशल : 'सिंघाड़े के आटे की बर्फी', बढ़ाएगी आपके फलाहार का जायका #Recipe

By: Ankur Sat, 06 Oct 2018 2:35:19

नवरात्रि स्पेशल : 'सिंघाड़े के आटे की बर्फी', बढ़ाएगी आपके फलाहार का जायका #Recipe

नवरात्रि के नौ दिनों में मातारानी के नौ रूपों की पूजा की जाती हैं और लोग इस दिन उपवास रखे जाते हैं। उपवास में भोजन में सिंघाड़े के आटे का इस्तेमाल किया जाता हैं। इसलिए अज हम आपके लिए सिंघाड़े के आटे की बर्फी बनाने की Recipe लेकर आए हैं, जो आपके फलाहार का जायका बढाएगी। तो आइये जानते हैं 'सिंघाड़े के आटे की बर्फी' बनाने की Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- एक कटोरी सिंघाड़े का आटा
- एक छोटा चम्मच इलायची पाउडर
- एक कटोरी मेवे (बारीक कटे हुए)
- आधी कटोरी चीनी
- घी जरूरत के अनुसार
- पानी जरूरत के अनुसार

navratri special,vrat special,singhade ki barfi,recipe,singhade ke aate ki barfi ,नवरात्रि स्पेशल, व्रत स्पेशल, सिंघाड़े के आटे की बर्फी, सिंघाडा रेसिपी, उपवास का खाना, फलाहार

* बनाने की विधि :

- सबसे पहले धीमी आंच में एक पैन में घी डालकर गरम करें और सिंघाड़े का आटा डालकर हल्का गुलाबी होने तक भून लें।
- अब भुने हुए आटे में पानी और चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और उबाल आने के बाद 4-5 मिनट तक पकाएं।
- सिंघाड़ा जब हलवे जैसा बनने लगे तो इसमें इलायची पाउडर डालकर चलाएं।
- एक थाली में घी लगाकर चिकना कर लें और सिघाड़े के हलवे को थाली में डालकर पतला फैलाकर जमा दें।
- ऊपर से कटे मेवे डालकर ठंडा होने के लिए रख दें।
- हलवे के अच्छी तरह से जम जाने के बाद चाकू की मदद से इसे मनचाहे टुकड़ों में काट लें।
- तैयार है सिंघाड़े के आटे की बर्फी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com