नवरात्रि स्पेशल : स्वाद में बेहद लजीज है 'केले की खिचड़ी', आज ही बनाकर देखें #Recipe
By: Ankur Tue, 16 Oct 2018 2:48:55
नवरात्रि के नौ दिनों में कई लोग उपवास रखना पसंद करते हैं और फलाहार लेते हैं। आपने फलाहार के रूप में साबूदाना खिचड़ी तो कई बार खाई होगी, लेकिन क्या आपने कभी बनाना खिचड़ी का स्वाद चखा हैं। यह स्वाद में बेहद लजीज होती हैं, इसलिए आज हम आपके लिए 'बनाना खिचड़ी' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
* आवश्यक सामग्री :
- आधा दर्जन कच्चे केले
- 2 चम्मच राजगिरा आटा
- मूंगफली दाने 100 ग्राम
- जीरा 1 चम्मच
- शक्कर 1 चम्मच
- काली मिर्च 5-7 बारीक पिसी हुई
- हरी मिर्च 4-5 बारीक कटी हुई
- हरा धनिया
- बड़ा आधा चम्मच घी
- नींबू
- सेंधा नमक आवश्यकतानुसार
* बनाने की विधि :
- सर्वप्रथम मूंगफली दाने को सेंक कर दरदरा पीस लें।
- कच्चे केले को हल्के उबाल कर छील लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- अब कड़ाही में आधा चम्मच घी लेकर जीरा फ्राई करें एवं हरी मिर्च और केले के पीसेस डाल दें। इसे थोड़ी देर पकने दें।
- अब इसमें दरदरी पिसी मूंगफली डाल दें और उपरोक्त सारा मसाला डालकर धीमी आंच पर पांच मिनट पकने दें।
- लीजिए तैयार है कच्चे केले से बनी लजीज फलाहारी खिचड़ी।
- ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया बुरकाकर मिलाएं और नींबू के साथ पेश करें।