नवरात्रि स्पेशल : आटे के बने मालपुए, बढाएँगे त्योहार का मजा #Recipe

By: Ankur Thu, 18 Oct 2018 4:25:59

नवरात्रि स्पेशल : आटे के बने मालपुए, बढाएँगे त्योहार का मजा #Recipe

आज नवरात्रि का अंतिम दिन है और इसी के साथ ही इस पर्व का समापन हो जाएगा। त्योहार का समापन आहार मीठे के साथ किया जाए, तो इसका मजा ही कुछ और होता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए आटे के बने मालपुए बनाने की Recipe लेकर आए हैं, जो कि बहुत ही स्वादिष्ट और रसीला होता हैं। तो आइये जानते है इस Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- एक कप (125 ग्राम) गेहूं का आटा
- एक चम्मच सौंफ पिसी हुई
- 3 से 4 इलायची पिसी हुई
- एक बड़ा चम्मच कद्दूकस किया नारियल या नारियल का बुरादा
- आधा कप चीनी
- 3 बड़े चम्मच दूध
- घी

navratri special,navratri,recipe maalpua,recipe,sweet recipe ,नवरात्रि विशेष, नवरात्रि, रेसिपी मालपुआ, मालपुआ, रेसिपी, मिठाई रेसिपी, मिठाई

* बनाने की विधि :

- मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले दूध में चीनी डालकर एक घंटे के लिए रख दें।
- तब तक एक बर्तन में आटा छानकर, इसमें सौंफ , इलायची और नारियल का बुरादा डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- जब दूध में चीनी घुल जाए, तो चीनी-दूध के घोल को आटे के मिश्रण में डालकर इसे एक चम्मच से फेंटते हुए मिलाएं।
- इस तरह आटे का न ज्यादा गाढ़ा, न ज्यादा पतला पेस्ट तैयार कर लें। यदि पेस्ट अच्छी तरह नहीं बना, तो इसमें थोड़ा पानी डालकर फेंट लें।
- अब एक कड़ाही में घी डालकर, उसे गैस पर गर्म करने रखें।
- घी गर्म होने के बाद गैस की आंच मध्यम करके, एक बड़े चम्मच में आटे का पेस्ट लेकर, उसे गोल पूरी के आकार में घुमाते हुए घी में डालें और पुआ फ्राई करें।
- मालपुआ दोनों तरफ से पलट कर लाल होने तक सेकें, इसी तरह सभी पुए बनाएं और गर्मागर्म इनका मजा लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com