Recipe - चटाखेदार मसाला पीनट चाट
By: Kratika Tue, 29 Aug 2017 5:22:11
आवश्यक सामग्री:
250 ग्राम मूंगफली
सौ ग्राम टमाटर
सौ ग्राम प्याज
50 ग्राम गाजर
दो चम्मच पुदीना
एक चम्मच हरी मिर्च
एक चम्मच नींबू का रस और
स्वादानुसार नमक
विधि :
#सर्व प्रथम आधा घंटे के लिए मूंगफली को पानी में भिगोकर रख दीजिए, जब मूंगफली अच्छे से भीग जाए तब इसे थोड़ा सा उबाल लीजिए।
#इसके बाद एक बाउल में गाजर, टमाटर, प्याज, पुदीना, हरी मिर्च और नमक डालकर
अच्छे से मिक्स कीजिए।
#इसके बाद इसमें उबली हुई मूंगफली और नींबू का रस
डालकर अच्छे से मिक्स कीजिए, मसाला पीनट चाट सर्व करने के लिए बनकर तैयार
है।
हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें...
https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i