Navratri2019: व्रत में लेना चाहते है चटपटा स्वाद, बनाए कुरकुरी 'खस्ता साबूदाना टिकिया' #Recipe

By: Kratika Tue, 01 Oct 2019 9:12:29

Navratri2019: व्रत में लेना चाहते है चटपटा स्वाद, बनाए कुरकुरी 'खस्ता साबूदाना टिकिया' #Recipe

आज हम आपको खस्ता साबूदाना टिक्की रेसिपी (Khasta Sabudana Ki Tikki Recipe) बता रहे है। खस्ता साबूदाना टिक्की खाने में काफी क्रिस्पी लगती है, इसे नवरात्रि के व्रत के दौरान आमतौर पर बनाया जाता है। इसे काजू, आलू, हरी मिर्च और कुछ मसाले डालकर तैयार किया जाता है। इसमें व्रत के दौरान सेंधा नमक का इस्तेमाल करते है। आम दिनों में इसमें साधारण नमक भी डाल सकते हैं।आइये जानते है इसकी रेसिपी के बारे में

सामग्री (Ingredients):

-125 gms साबुदाना
-130 ग्राम आलू
-5 ग्राम हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
-3 ग्राम काजू
-3 ग्राम जीरा पाउडर
-3 ग्राम आमचूर पाउडर
-2 ग्राम सेंधा नमक
- तेल फ्राई करने के लिए

वि​धि (How to Make):
-सबसे पहले साबूदाना को पूरी रात के लिए भिगो दीजिये और फिर अगले दिन उसका पानी निकाल लें।

- अब आलू को उबालकर मैश कर लिजिएं। फिर साबूदाना में हरी मिर्च, आलू, जीरा पाउडर, काजू, सेंधा नमक और आमचूर डालकर मिक्स कर लें।

-फिर इस मिश्रण से छोटे आकार की पैटी बनाकर इसे गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लिजिएं।

-अंत में इसे पुदीने की चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व कीजिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com