Diwali 2019: दिवाली के लिए बेहतरीन स्नैक्स है खस्ता नमक पारे, जानें बनाने का तरीका #Recipe
By: Kratika Tue, 22 Oct 2019 1:51:56
आज हम आपके लिए खस्ता नमक पारे की रेसिपी (Khasta Namak Pare Recipe) लाए हैं। कुछ लोग नमकपारे को शंकरपाली और निमकी भी कहते हैं। ये एक पॉपुलर स्नैक्स है, जो बनाने में बेहद आसान है। यह त्यौहार के समय हर घर में बनने वाला आसान स्नैक्स है, नमकपारे को बच्चे और बड़े सभी पसंद करते हैं। आप भी नमक पारे बनाने की विधि ट्राई करके देखें।
आवश्यक सामग्री
- मैदा 2 कप,
- बेसन 1 कप,
- रिफाइंड तेल 1/4 कप (मोयन के लिए),
- अजवाइन 1/2 छोटा चम्मच,
- खाने वाला सोडा 1 चुटकी,
- तेल तलने के लिए,
- नमक स्वादानुसार
बनाने की विधि
- खस्ता नमक पारे बनाने के लिए सबसे पहले मैदा में बेसन, नमक, अजवायन, सोडा और मोयन का तेल डालकर मिक्स कर लें। इसके बाद थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए पूरी जैसा थोड़ा सख्त आटा गूंथ लें।
- गुंथे हुए आटे को हलके हाथ से मसल-मसलकर चिकना कर लें। इसके बाद आटे को 20 मिनट के लिए ढ़ककर रख दें।
- कढ़ाही में तेल डालकर गरम करें। जब तक तेल गरम हो रहा है, एक बार फिर आटे को मसल लें। चिकना होने पर आटे को 3 पार्ट में कर लें। एक पार्ट वाला आटा लें और उसे चकला बेलन की मदद से लगभग 1/4 सेमी मोटी पूरी बेल लें।
- अब चाकू की मदद से पूरी को लम्बाई में पहले पतला-पतला और फिर चौड़ाई में चित्र के अनुसार काट लें।
- अब गरम तेल में कटे हुए नमकपारे डालें और धीमी आंच पर लाइट ब्राउन होने तक तल लें। बीच-बीच में नमकपारों को कलछी से उलटते-पलटते भी रहें, जिससे ये दोनों ओर से तल सकें।
- तले हुए नमकपारे नैपकिन पेपर पर निकाल लें, जिससे उनका अतिरिक्त तेल निकल जाए। इसके बाद बचे हुए आटे की भी पूरी बेलकर उसे तल लें।
- लीजिए, खस्ता नमक पारे तैयार है। अब नमकपारे को ठंडा कर लें और एअरटाइट कंटेनर में भरकर एक महीने तक इस्तेमाल करें।