Holi 2018 : होली पर खास घर में बनाए 'केसर पिस्ता फिरनी' #Recipe
By: Kratika Maheshwari Sat, 24 Feb 2018 3:51:39
कोई त्योहार या फिर खुशी का मौका हो तो केसर पिस्ता फिरनी बना सकते हैं। चावल, दूध, चीनी, इलाइची पाउडर और गुलाब जल डालकर आप एक स्वादिष्ट केसर फिरनी बना सकते हैं। आप चाहे तो इसे केसर के अलावा गुलाब की पंखुडियों से सजा कर सर्व कर सकते हैं।
सामग्री
1 1/4 कप दूध , full cream
चावल , soaked
1 ग्राम केसर
30 ग्राम पिस्ता
1/2 कप चीनी
1/2 टी स्पून इलाइची पाउडर
1/2 टेबल स्पून गुलाब जल
गार्निशिंग के लिए:
15 ग्राम पिस्ता
1/2 ग्राम केसर
2 टी स्पून गुलाब की पंखुडियां
विधि
*चावल लें उन्हें धोकर 1 ½ घंटे के लिए भिगोकर रख दें।
*.एक भारी तली के पैन में दूध उबाल लें और एक तरफ रख दें। चावलों का पापनी निकाल लें और हल्का दरदरा पीस लें।
*.केसर डालकर साइड रख दें। पिस्ते को छीलकर काट लें।
*अब दूध में दरदरे पीस हुए चावल डालकर लगातार चलाते रहें ताकि उसमें गांठे न पड़े साथ तले में दूध न लगे।
*चीनी डालें और मिलाएं। इलाइची पाउडर और केसर डालकर मिक्स करें। गुलाब जल डालें। जब पूरा मिश्रण गाढ़ा होने लगे तो आंच बंद कर दें।
*.इसे मिट्टी के बर्तन में डालकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। पिस्ते, केसर और सूखी गुलाब की पंखुडियों से गार्निश करें।
*.सर्व करें।