क्या चखा है आपने कभी 'फ्राइड राइस समोसा', इस तरह बनाए इसे बेहतरीन #Recipe
By: Ankur Mon, 16 Sept 2019 2:49:34
बरसात का मौसम जारी हैं और इस सुहाने मौसम में कुछ चटपटा खाने की इच्छा सभी की होती हैं। ऐसे समय में लोग सबसे ज्यादा समोसा खाना पसंद करते हैं। आपने आलू के बने समोसे तो कई बार खाए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी "फ्राइड राइस समोसा" का स्वाद चखा हैं। यह समोसा अपने बेहतरीन स्वाद से सभी को पसंद आता हैं। इसलिए आज हम आपक लिए "फ्राइड राइस समोसा" बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- 2 कप मैदा
- मोयन के लिए तेल
- नमक
- तलने के लिए तेल
फिलिंग के लिए
- 1 कप उबले हुए चावल
- 1 कप बारीक कटी सब्जि़यां
- 1 टेबलस्पून टमैटो सॉस
- 1 टेबलस्पून सोया सॉस
- 1 टीस्पून चिली सॉस
- नमक
- 1 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया
- रिफाइंड ऑयल
बनाने की विधि
पैन में तेल गर्म करें। इसमें सभी सब्जि़यां डालकर हलका गलने तक पकाएं। फिर उसमें चावल और सभी तरह की सॉस डालें।
तेज़ आंच पर सॉते करें। नमक मिलाकर चावल को 2 मिनट तक भूनें। आंच से उतार कर ठंडा करें और हरा धनिया मिलाएं।
- मैदे में मोयन और नमक डालकर गूंधें।
- इससे तैयार लोइयों को बेल कर बीच में से काट लें।
- हर भाग में तैयार फ्राइड राइस की फिलिंग भरें और तिकोना मोड़कर पानी लगाकर बंद कर दें।
- गर्म तेल में समोसों को तल लें।
- हरी चटनी के साथ सर्व करें।