खूब पसंद किया जाता है 'अंडा पनीर रोल', इस तरह बनाए इसे मजेदार #Recipe

By: Ankur Mon, 22 Oct 2018 3:38:27

खूब पसंद किया जाता है 'अंडा पनीर रोल', इस तरह बनाए इसे मजेदार #Recipe

अंडा और पनीर दो ऐसी चीजें हैं, जिन्हें सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता हैं। इनको आहार में ग्रहण करना उचित माना जाता हैं। अगर इन दोनों की साथ में कोई Recipe बनाई जाए, तो कितना अच्छा रहेगा। इसलिए आज हम आपके लिए 'अंडा पनीर रोल' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। इसको बनाए और बच्चों को खिलाकर उनकी सेहत बनाए। तो आइये जानते हैं 'अंडा पनीर रोल' बनाने की Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- 4 अंडे
- आधा कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
- 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
- 1 प्याज (बारीक कटी हुई)
- 1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
- 2 हरी मिर्च
- 1/2 कप मटर
- नमक स्वादानुसार
- 1 बड़ा चम्मच बटर
- 4 पतली-पतली रोटियां

recipe egg paneer roll,recipe,children choice,egg recipe,paneer recipe,roll recipe ,रेसिपी अंडा पनीर रोल, रेसिपी, बच्चो की पसंद, रोल रेसिपी, पनीर रोल रेसिपी, अंडा रोल रेसिपी, खाना-खजाना

* बनाने की विधि :

- अंडा पनीर रोल बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में बटर डालकर गर्म करें ( बटर को ज्यादा गर्म न करें )
- बटर के गर्म होते ही हरी मिर्च और प्याज डालकर भूनें।
- जब प्याज सुनहरा हो जाए तो टमाटर डालकर भूनें।
- अब 2 अंडे को एक कटोरे में फेंट लें और इसे पैन में डालकर तब तक पकाएं जब तक कि यह सिक न जाए।
- जब अंडा सिक जाए तो पनीर , काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर 2 मिनट तक पकाएं और आंच बंद कर दें।
- अब दोबारा मीडियम आंच में पैन में बटर डालकर गर्म करें। आप चाहें तो तेल भी डाल सकती हैं ।
- पिघले हुए मक्खन में बचे हुए अंडे का घोल बनाकर इसे अच्छी तरह से फेंटते हुए पैन में डालें।
- ऊपर से काली मिर्च पाउडर और ऊपर से एक रोटी डाल दें।
- 3-4 मिनट तक पकाकर आंच बंद कर दें।
- अब इसके ऊपर अंडे-पनीर का मिश्रण डालकर रोटी को रोल कर दें।
- तैयार है पनीर-अंडा रोल। इसे टोमैटो सॉस या मेयोनीज के साथ सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com