दिवाली स्पेशल : पारंपरिक मिठाई पुए, इस बार बनाइये केले से #Recipe

By: Ankur Sat, 03 Nov 2018 3:50:10

दिवाली स्पेशल : पारंपरिक मिठाई पुए, इस बार बनाइये केले से #Recipe

दिवाली के त्योहार पर ऐसे कई पारंपरिक व्यंजन है जो बनाए ही जाते हैं। इसमें से एक पुए भी हैं, जो मिठाई के तौर पर बनाए जाते हैं। आपने आटे से बने पुए का स्वाद तो लिया ही होगा, लेकिन आज हम आपके लिए कुछ अलग लेकर आए हैं। जी हाँ, आज हम आपको बताने जा रहे हैं केले के टेस्टी और शानदार पुए बनाने के बारे में। तो आइये जानते है 'केले के पुए' बनाने की Recipe के बारे में।

* आवश्यक सामग्री :

- 1 कप मैदा
- 1 1/2 कप ठंडा दूध
- 2-3 पके केले
- 1 कप पिसी चीनी
- 1/2 टीस्पून इलायची पाउडर
- 2 टेबलस्पून नारियल बूरा/पाउडर
- घी

hunger struck,diwali special,recipe banana pue,recipe ,दिवाली स्पेशल, रेसिपी केले के पुए, रेसिपी, केले के पुए, केला रेसिपी, मिठाई

* बनाने की विधि :

- सबसे पहले मैदा को छान कर एक बड़े बर्तन में रखें।
- केले को हाथ से मसल लें या मिक्सर में पीस लें।
- अब केले में दूध डालें और मिला कर घोल तैयार कर लें।
- अब छाने हुए मैदे में चीनी पाउडर, केला-दूध का घोल डालकर अच्छे से मिला लें।
- फिर घोल में नारियल और इलायची पाउडर मिलाकर घोल तैयार कर लें। (इस बात का ध्यान रखें कि घोल न ज्यादा गाढ़ा बनें और न ही ज्यादा पतला।)
- अब एक कड़ाही में घी गर्म करें। ज्यादा गर्म होने पर आंच कम कर दें, फिर एक बड़े चम्मच से एक चम्मच घोल घी में डालें।
- जब पुआ फूल कर घी के ऊपर आ जाए तब इसे पलट दें फिर सुनहरा होने तक तल कर निकाल।
- इसी तरीके से घोल से बाकी पुए बना लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com