सिर्फ 5 मिनट में तैयार करें 'ब्राउन ब्रेड दही वड़ा' #Recipe

By: Hema Fri, 30 Mar 2018 4:34:42

सिर्फ 5 मिनट में तैयार करें 'ब्राउन ब्रेड दही वड़ा' #Recipe

तैयारी का समय:-11 से 15 मिनट
खाना पकाने के समय:- 1 से 5 मिनट
सर्विंग्स:- 4
खाना पकाने का स्तर:- निम्न
स्वाद:- मीठे और खट्टे

सामग्री:-

ब्राउन ब्रेड स्लाइस 8
दही 3/4 कप
काला नमक 1/2 (आधा चम्मच)
लाल मिर्च पावडर (1 छोटा चम्मच)म्
जीरा पावडर (1 छोटा चम्मच)
नमक स्वादनुसार
छास 1/2 आधा
दानेदार चीनी 1/4(एक चौथाई कप)
हरी चटनी स्वादानुसार
मीठी चटनी स्वादानुसार
ताज़े अनार के दाने स्वादानुसार

बनाने की विधि:-

*ब् रेड स्लाइसेस के किनारें काटकर निकाल दें और तोडक़र एक बाउल में रखें। उसमें डालें काला नमक, लाल मिर्च पावडर, जीरा पावडर, नमक, आधा कप छास और अच्छे से मसलें।

* अब बनाये हुये मिश्रण को समान हिस्सों में बाँटें और गोलों का आकार देकर हल्का सा दबायें। ये हैं वड़े।

* अब अलग-अलग सर्विंग प्लैटर में थोड़ा छास डालें और बनाये हुये वड़ों को रखें।

* फिर एक दूसरे बाउल में डालें दही और चीनी और तब तक फेंटें जब तक चीनी पिघल न जाये।

* फिर वड़ों के ऊपर यह दही का मिश्रण डालें और साथ ही डालें हरी चटनीए मीठी चटनी और ऊपर से छिडक़ें लाल मिर्च पावडर और काला नमक और अनारदाने से सजायें और तुरंत परोसें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com