इस तरह से बनाये आंवले को और भी स्वादिष्ट

By: Megha Thu, 29 June 2017 8:25:18

इस तरह से बनाये आंवले को और भी स्वादिष्ट

आंवले का फल बहुत गुणकारी होता है, इसमें आयरन और विटामिन C प्रचुर मात्रा में पाया जाते है आंवले का सेवन किसी भी मौसम मे किया जा सकता है और इसमें जब बात आंवले का मुरब्बे की तो मुहं मे पानी अपने आप ही आ जाता है तो आइये जानते है आवले के मुरब्बे बनाने की विधि के बारे मे....

aawle ka murabba recepie,healthy aamla

सामग्री :

आँवला 1 किग्रा
शक्कर 1 .5 किग्रा
केसर 20 -25 पत्तियां
फिटकरी पाउडर आधा चम्मच

विधि :

मुरब्बा बनाने के लिए आंवले बड़े -बड़े ,पके हुए , बिना दाग वाले ताजे होने चाहिए । साफ पानी से आंवलो को धोकर ,पानी में डाल कर दो दिन भीगो कर रखे। आंवलो को पानी से निकाल कर काँटे (फोर्क ) से अच्छी तरह गोदें । इन्हें फिटकरी मिले पानी में डाल दें और तीन -चार दिन तक फिटकरी वाले पानी में रखे।

आप चाहे तो फिटकरी की जगह दो चम्मच चूने का प्रयोग कर सकते है चूना पान वाले की दुकान पर आसानी से मिल जायेगा। फिटकरी वाले पानी में आंवलो को रोज थोड़ा थोड़ा हिला ले। तीन चार दिन बाद आंवलो का रंग थोड़ा बदल जायेगा।

फिटकरी के पानी से निकाल कर आंवलो को साफ पानी से धोलें। फिटकरी के पानी में रखने से आंवले का तोरापन खत्म हो जाता है और सॉफ्ट भी हो जाते है।

एक बरतन में पानी गरम करे। पानी इतना ले की आंवले पूरी तरह से पानी में डूब जाए। पानी में उबाल आने पर गोदें हुए आंवले पानी में डाल दे। दो मिनिट बाद गैस बन्द कर दे व दस मिनिट के लिए ढक्कन लगा कर रखे।

आंवले बहुत ज्यादा नहीं गलने चाहिए। आँवलो को चलनी में डाल कर पानी निकाल दे।

अब एक बरतन में डेढ़ किलो शक्कर ले। आंवलो को इस बरतन में डालकर हिला लें और रातभर ( 7 -8 घण्टे ) के लिए ढक्कन लगाकर रख दें।

आपका स्वादिष्ट आंवले का मुरब्बा तैयार है.

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com