घर को महकाने के लिए आजमाए ये तरीके, मेहमानों को भी आएगा पसंद

By: Priyanka Mon, 27 Jan 2020 5:06:14

घर को महकाने के लिए आजमाए ये तरीके, मेहमानों को भी आएगा पसंद

खुशबू एक ऐसा एहसास है, जो किसी को भी सम्मोहित कर लेता है व इस से वातावरण में भी मस्ती छा जाती है। महकता व सुगंधित घर न केवल किसी होममेकर की सुगढ़ता को दर्शाता है, बल्कि इससे उसकी पसंद व स्टाइल की भी जानकारी मिलती है। कोई भी घर तभी संपूर्ण माना जाता है जब वह सही इंटीरियर के साथसाथ अच्छा महकता भी हो। घर से सुगंध आए, इस के लिए घर को महकाने का चलन बहुत पहले से चला आ रहा है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि घर से आने वाली अन्य तरह की गंध को कम किया जा सके। पुराने जमाने में लोग अपने घर के बाहर रात की रानी, चमेली या रजनीगंधा के पेड़ पौधे लगा देते थे ताकि घर सदा महकता रहे। लेकिन बदलते समय के साथ समय व स्पेस की कमी ने इस तरीके को थोड़ा कम कर दिया है। इसलिए लोगों ने आर्टिफिशियल सुगंध पर निर्भर होना प्रारंभ कर दिया है। आईये जानें घर को कैसे महका हुआ रखा जा सकता है।

fragrance in home,good smell in home,home decor,house fragrance,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, अपने घर को खुशबूदार बनाने के लिए क्या करें

खुशबूदार फूल

प्राकृतिक एयर फ्रेशनर के लिए कोई भी मनपसंद खुशबूदार फूल लें और उसकी पत्तियों को लगभग आधा घंटा पानी में उबालें और इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। अब ठंडा होने पर इस स्प्रे को कमरे में छिड़क दें, इससे आपका घर महक उठेगा।

ओडोनिल


घर में पोंछा लगाते समय खुशबूदार फिनायल पानी में डालें। इसके अलावा थोड़ा सा यू। डी। कोलोन भी डाला जा सकता है। कॉक्रोच, चींटियों आदि से बचने के लिए पोंछे के पानी में लेमन ग्रास एसेन्शियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें। घर भी महकेगा और चींटियां व कॉक्रोच से भी बचाव होगा।

fragrance in home,good smell in home,home decor,house fragrance,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, अपने घर को खुशबूदार बनाने के लिए क्या करें

कॉफ़ी बीन से महकाएं

अगर आपको कॉफ़ी की महक पसंद है, तो इससे आप लिविंग रूम भी महका सकते हैं। इसके लिए 3/4 कप अपना पसंदीदा कॉफी बीन्स लें और उस पर घी या तेल से जलता हुआ दिया रखें। इससे जब कॉफी बीन्स गर्म होगा तब कमरा ख़ुशबू से महकने लगेगा।

खट्टे फलों के छिलके

खट्टे फलों के छिलकों को पानी में अच्छे से उबाल लीजिए। अब इस उबले हुए पानी को स्प्रे बोतल में डाल कर अपने कमरे में छिड़क लीजिए उसे कमरा भीनी- भीनी खुशबू से महक उठेगा। यह प्राकृतिक एयर फ्रेशनर बनाने का एक सस्ता और अच्छा तरीका है।

वेनिला एक्स्ट्राक्ट और सुगंधित तेल


अगर आप घर में ही रूम फ्रेशनर बनाना चाहते हैं तो स्प्रे बोतल में 3/4 कप पानी, 1 छोटा चम्मच वेनिला एक्स्ट्राट और अपना पसंदीदा सुगंधित तेल डालें। अब स्प्रे बोतल को हिलाएं और इसे कमरे में छिड़कें। इससे पूरा घर ख़ुशबू से महक उठेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com