चाहते है ज्वैलरी की चमक को बरकरार रखना, इस तरह करें इनकी देखभाल

By: Ankur Wed, 17 Oct 2018 07:01:33

चाहते है ज्वैलरी की चमक को बरकरार रखना, इस तरह करें इनकी देखभाल

त्योहार का सीजन चल रहा हैं और ऐसे में महिलाओं का सजना-संवरना भी लगा रहता हैं। महिलाऐं खुद को आकर्षक दिखाने के लिए ज्वैलरी की मदद लेती हैं, लेकिन समय के साथ ज्वैलरी की चमक भी फीकी पड़ने लग जाती हैं। ऐसे में ज्वैलरी की चमक को बरकरार रखने के लिए इसकी सही देखभाल की जरूरत होती हैं। अगर आपके गहनों की भी चमक फीकी पड़ने लगी है तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से उनकी खोई चमक को वापस पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन घरेलु उपायों के बारे में।

* सोने के गहने लगातार पहनने के बाद इनकी चमक गायब होने लगती है। हर बार इनकी पॉलिश करवाना भी संभव नहीं होता। घर पर भी आप सोने के गहनों की चमक दोबारा वापिस ला सकते हैं। सोने के गहने शक्कर मिले हुए पानी के साथ साफ करने से चमक जाते हैं।

brightness jewellery,take care of jewellery,jewellery tips,jewellery care tips,jewellery cleaning tips ,ज्वैलरी की चमक, ज्वैलरी की देखभाल, ज्वैलरी का रखरखाव, ज्वैलरी की सफाई टिप्स

* डायमंड के गहनों की बहुत ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है। इसे ज्वैलरी से साफ करवाने की बजाए खुद ही शैंपू के साथ साफ करें, चमक बढ़ जाएगी।

* चांदी के गहने बॉक्स में पड़े रहे तो ये काले पड़ जाते हैं। चांदी की ज्वैलरी के बॉक्स में एक कपूर की टिकिया रख दें। गहने काले नहीं पड़ेंगे।

* मोती की ज्वैलरी चावल के आटे में मलकर साफ करने से चमक जाती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com