थिनर से मिटाए घर में लगे जिद्दी दाग आसानी से!

By: Kratika Tue, 19 Sept 2017 5:47:44

थिनर से मिटाए घर में लगे जिद्दी दाग आसानी से!

थिनर का उपयोग बहुतायत रूप से पेंट में किया जाता हैं, लेकिन केवल इसका ये ही यूज़ नहीं हैं. यह मशीनों, औजार्रों और यहाँ तक की कपड़ों पर भी काम में लिया जाता हैं. इसको धोने कि आवश्यकता नहीं रहती क्यूंकि कुछ समय बाद ही यह वाष्प बनकर उड़ जाता हैं. इसके रोजमर्रा की जिंदगी में भी कई यूज़ हैं. जिसके बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं. तो पढ़िए इसको और अपने काम आसन बनाइये.

thinner uses,household tips,benefits of thinner

# इसका प्राथमिक उपयोग पेंट में काम में लिए गए औजारों पर से अंत में पेंट हटाने में किया जाता हैं, इसी के साथ पेंट के गाढ़ेपन को दूर करने के लिए भू उसमें थिनर का इस्तेमाल किया जाता हैं.

# इसका प्राथमिक घरेलु उपयोग कुछ सतहों जैसे काउंटर टाइल, सीमेंट टाइल और प्लास्टिक पर लगे दागों को हटाने और चमक लोटाने में किया जाता हैं. इससे पेंट और स्याही के दाग भी हटाये जा सकते हैं. स्प्रे बोतल में इसको काम में लिया जाता हैं.

# इससे आप आसानी से घर में लगे टार, साँस, तेल के दाग निकाल सकते हैं. वार्निश आधारित पेंट को पतला करने में यह बहुत सहायक हैं.

# इन थिनर में अल्कोहल की मात्रा उपस्थित होने के कारण ये सतहों को चमकाने में कारगर हैं, इसी के साथ लोहे के समान पर लगें जंग और उनकी चमक वापस लोटाने में सहायक हैं.

# कभी-कभी इसका इस्तेमाल महिलाओं द्वारा नेल-पोलिश रिमूवर के तौर पर भी किया जाता हैं.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com