सिरका बनाएगा आपका काम आसान, इस तरह करें सफाई में इसका इस्तेमाल
By: Priyanka Mon, 20 Jan 2020 6:11:44
सिरके को खाना पकाने और एक नेचुरल क्लीनिंग सलूशन जैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। वह नॉन टॉक्सिक है। आप शत प्रतिशत शुद्ध डिस्टिल्ड वाइट विनेगर से घर को हर तरह से साफ कर सकते हैं। यहां हम आपको सिरके के कुछ ऐसे ही हैरान कर देने वाले इस्तेमाल बता रहे हैं जो घर संवारने और खूबसूरती निखारने में आपकी खूब मदद करेंगे।साफ सफाई की बात करें तो लोग रसोई और बाथरूम को साफ करने के लिए बाजारी मंहगे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करनी की आवश्यकता नहीं है। रसोई घर में पड़े सिरके से ही घर को साफ किया जा सकता है।
खिड़कियां और शीशें
एक स्प्रे बोतल को आधा बोतल सफेद सिरके से भर लें। बाकी आधे को पानी से भर दें। इस मिश्रण से खिड़कियों के कांच और शीशें बेदाग हो जायेंगे।
किचिन या कमरे की दुर्गन्ध दूर करने में
दुर्गंध वाले कमरे में रात को एक खुले हुए कटोरे में सिरका रखें। अगले दिन सुबह जब दुर्गंध दूर हो जाये, कटोरे को हटायें।
अंडे को साबुत रखने में
कई घरों में अंडा नियमित तौर पर प्रयोग होता है। इनको उबालते समय गरम पानी में थोड़ा सिरका मिला दिया जाए तो अंडे में क्रैक नहीं आता है और इस तरह अंडे का सफेद हिस्सा फैलता भी नहीं है।
फूलों को तरोताजा रखना
फूलों को तरोताजा रखने के लिए सिरके का इस्तेमाल करें। जिस फूलदान में फूल रखने वाले हैं उस में एक चम्मच सफेद सिरका डालें फूल तरोताजा रहेंगे।
फ्रिज की सफाई
फ्रिज की सफाई करने के लिए सिरके और पानी का घोल बनाएं। अब इससे फर्श और अलामारी की सफाई करें। इस तरह सफाई करने से बदबू आनी बंद हो जाएगी।