सर्दियों में घर को सजाएं इन खास रंगों के पर्दों से
By: Priyanka Sun, 03 Nov 2019 5:00:27
बदलते मौसम हमारी रोजाना की जिंदगी में कई बदलाव लेकर आते हैं। जैसे गर्मियों और सर्दियों में हमें हमारे शरीर की जरूरतों के हिसाब से हलके कपडे या ऊनी कपडे पहनने पड़ते हैं वैसे ही हमारे घर में भी बदलते मौसम के कारण कई बदलाव करने पड़ते हैं। परदे हमारे लिविंग स्पेस में रोशनी को तो नियंत्रित करते ही हैं साथ ही सर्दी रोकने और धूप के तीखेपन को भी सही पर्दों के चुनाव से रोका जा सकता है। धूप और ठंडी हवाओं से बचने के साथ ही परदे हमारे घर को एक कुल लुक भी देते हैं। आइये जानते हैं सर्दियों के हिसाब से किन रंगों के परदे सेलेक्ट करने चाहिए।
लाल रंग
ब्राइट कलर के परदे हलकी हलकी धूप को आने देते हैं जिससे कमरा हल्का गरम बना रहता है। सर्दियों में वेलवेट फैब्रिक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है जिससे हवा पास न हो पाए। लाल रंग कमरे को वाइब्रेंट लुक देता है और डलनेस को दूर करता है।
कुल ब्लू - घर को स्टाइलिश लुक देने के लिए कुल ब्लू कलर के परदे लगा सकते हैं। साथ ही बच्चों के कमरे में ,ड्राइंग रूम में भी इस कलर के पर्दो को लगाया जा सकता है।
बोल्ड डार्क
लाइट कलर की दीवार पर डार्क कलर के परदे उभर के आते हैं साथ ही इस कलर के परदे लगाने से कमरे में गर्माहट बानी रहती है।
मैरून रंग
अगर आपके कमरे का इंटीरियर वुडन कलर का है तो मैरून कलर के परदे कमरे को अलग ही लुक देंगे,इस कलर के परदे आप अपने बैडरूम में लगाएं जिससे तेज रोशनी को हल्का किया जा सके
डार्क खादी
आज कल खादी के मोटे फैब्रिक में कई तरह के परदे बाजार में मौजूद हैं जो सर्दियों के हिसाब से बहुत ही अच्छे हैं। अगर आपके घर में कॉरिडोर में परदे लगे हुए हैं तो खादी के पर्दो को ट्राई कीजिये।