सर्दियों में घर को सजाएं इन खास रंगों के पर्दों से

By: Priyanka Sun, 03 Nov 2019 5:00:27

 सर्दियों में घर को सजाएं इन खास रंगों के पर्दों से

बदलते मौसम हमारी रोजाना की जिंदगी में कई बदलाव लेकर आते हैं। जैसे गर्मियों और सर्दियों में हमें हमारे शरीर की जरूरतों के हिसाब से हलके कपडे या ऊनी कपडे पहनने पड़ते हैं वैसे ही हमारे घर में भी बदलते मौसम के कारण कई बदलाव करने पड़ते हैं। परदे हमारे लिविंग स्पेस में रोशनी को तो नियंत्रित करते ही हैं साथ ही सर्दी रोकने और धूप के तीखेपन को भी सही पर्दों के चुनाव से रोका जा सकता है। धूप और ठंडी हवाओं से बचने के साथ ही परदे हमारे घर को एक कुल लुक भी देते हैं। आइये जानते हैं सर्दियों के हिसाब से किन रंगों के परदे सेलेक्ट करने चाहिए।

curtains color in winters,winter curtains,home decor,household tips,winter home decor tips,curtains for winters ,सर्दी में लगाये इस तरह के पर्दे,होम डेकोर, हाउसहोल्ड टिप्स, सर्दियों के लिए परदे, अलग रंग के परदे

लाल रंग

ब्राइट कलर के परदे हलकी हलकी धूप को आने देते हैं जिससे कमरा हल्का गरम बना रहता है। सर्दियों में वेलवेट फैब्रिक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है जिससे हवा पास न हो पाए। लाल रंग कमरे को वाइब्रेंट लुक देता है और डलनेस को दूर करता है।
कुल ब्लू - घर को स्टाइलिश लुक देने के लिए कुल ब्लू कलर के परदे लगा सकते हैं। साथ ही बच्चों के कमरे में ,ड्राइंग रूम में भी इस कलर के पर्दो को लगाया जा सकता है।

बोल्ड डार्क

लाइट कलर की दीवार पर डार्क कलर के परदे उभर के आते हैं साथ ही इस कलर के परदे लगाने से कमरे में गर्माहट बानी रहती है।

curtains color in winters,winter curtains,home decor,household tips,winter home decor tips,curtains for winters ,सर्दी में लगाये इस तरह के पर्दे,होम डेकोर, हाउसहोल्ड टिप्स, सर्दियों के लिए परदे, अलग रंग के परदे

मैरून रंग

अगर आपके कमरे का इंटीरियर वुडन कलर का है तो मैरून कलर के परदे कमरे को अलग ही लुक देंगे,इस कलर के परदे आप अपने बैडरूम में लगाएं जिससे तेज रोशनी को हल्का किया जा सके

डार्क खादी

आज कल खादी के मोटे फैब्रिक में कई तरह के परदे बाजार में मौजूद हैं जो सर्दियों के हिसाब से बहुत ही अच्छे हैं। अगर आपके घर में कॉरिडोर में परदे लगे हुए हैं तो खादी के पर्दो को ट्राई कीजिये।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com