प्लास्टिक की बोतलों को फेंकने के बजाये इस तरह बनाये उपयोगी #TIPS

By: Megha Mon, 16 July 2018 3:39:51

प्लास्टिक की बोतलों को फेंकने के बजाये इस तरह बनाये उपयोगी #TIPS

हम सभी अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग करते ही रहते है। पानी से लेकर कोल्ड ड्रिंक जैसे और भी कई पदार्थ इन बोतलों में भरे जाते है। आमतौर पर जब हम इनका उपयोग कर लेते है तो इन्हें फेंक देते है, या फिर कबाड़ी वाले को बेच देते है। लेकिन क्या आप ये बात जानते है की इन प्लास्टिक की बोतलों को फेंकने के बजाये ये हमारे बहुत काम आ सकती है। जरूरत है सिर्फ इसमें बदलाव करने की। तो आइये जानते है इन तरीको के बारे में...

* कसरत के लिए

जिन लोगो को कसरत करने का शौक है, उनके लिए यह उपाय बहुत ही उपयोगी है। इसके लिए प्लास्टिक की बोतल को काटकर उसमे रेत को भर दे। इससे आपका वेट लिफ्टिंग डम्बल तैयार हो जायेगा।

* नाव के रूप में

घर में या घर के पास में कोई स्विमिंग पूल है तो उसमे मजे करने के लिए इन बोतलों को आपस में जोड़कर नाव तैयार की जा सकती है।

use of waste plastic,household tips ,प्लास्टिक की बोतलों के उपयोग, हाउस होल्ड टिप्स

* ऊन का स्टैंड
इसमें बोतलों को काटकर एक ऐसा रूप दे दिया है जो आपके ऊन का स्टैंड भी बन सकता है।


*सोफे के रूप में
लकड़ी से बने सोफे बहुत पुराने हो गये है।यह सस्ता भी और घर में बहुत ही सुंदर भी लगता है।


* सिचाई यंत्र
इस जुगाड़ से आप दिन भर में कभी भी खेतो में या बगीचे में पानी दे सकते है। कम समय में यह पुरे बगीचे को पानी दे सकता है।

*शावर के रूप में
घर में लगा हुआ शावर खराब हो जाये तो बोतलों को उपयोग कर एक नया रूप दिया जा सकता है।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com