रसोई की सफाई को नींबू बनाएगा आसान, जानें इसके तरीके
By: Priyanka Mon, 30 Dec 2019 07:17:26
नींबू अपने चटपटे और खट्टे स्वाद की वजह से खाने में खूब इस्तेमाल किया जाता है। इसी के साथ इसके ब्लीचिंग जैसे प्राकृतिक गुणों के कारण इसका उपयोग घर की सफाई में भी किया जा सकता है। आज हम आपको नींबू के कुछ ऐसे ही खास गुणों के बारे बता रहे हैं जिसके कारण आप भी इसका उपयोग बहुत से कार्यों में कर सकती है। तो चलिए जानते है कैसे करें नींबू का प्रयोग अपने किचन को चमकाने में…
माइक्रोवेव को साफ करने के लिए
एक कप पानी में नींबू के टुकड़े काटकर इसे माइक्रोवेव में 15 मिनट के लिए गर्म होने के लिए रख दें। इसके बाद इसे निकाल ने और माइक्रोवेव को किचन टॉवल से साफ कर लें। यह एक बार फिर से नया सा हो जाएगा।
सब्जी काटने का चॉपिंग बोर्ड
सब्जी काटने के चॉपिंग बोर्ड से फल और सब्जी के दाग हटाने के लिए नींबू के टुकड़े को इस पर रगड़ने से दाग और सब्जी की महक दोनों निकल जाएगी।
खिड़कियों के शीशे व दरवाजे के लिए लाभदायक
नींबू की सहायता से आप खिड़कियों के शीशे तथा अपने घर के दरवाजे और अपनी गाड़ी के शीशे भी साफ़ कर सकते हैं, इन कार्यो के लिए यह बहुत उपयोगी होता है।
सिंक साफ करने के लिए
नींबू को नमक में निचोड़ कर एक गाढ़ा पेस्टं बना लें और उसको साबुन के घोल के साथ मिला कर सिंक की सफाई करें।
कपड़ों के दाग हटाता है नींबू
कपड़ों से दाग हटाने में भी नींबू बहुत ज्यादा उपयोगी होता हैं, यदि आपके किसी कपड़े पर दाग लग गया है तो आप इसको हटाने के लिए नींबू के एक टुकड़े को काट कर इस पर रगड़ दें और फिर कपड़े को धूप में ड़ाल दें।