घर में परदे लगाते समय इन बातों का रखे विशेष ध्यान

By: Megha Sat, 08 Sept 2018 10:52:16

घर में परदे लगाते समय इन बातों का रखे विशेष ध्यान

पर्दे भी घर की खूबसूरती को बढ़ाने में सहायक होते है। घर में लगी खिडकियों, दरवाजो के आगे पर्दे न लगे हो तो घर की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। जिस तरह से घर की बाकि चीजों की सफाई जरूरी है उसी तरह पर्दों की सफाई भी बहुत जरूरी होती है। खास तौर पर घर में बच्चे हो तो पर्दों का ख्याल रखने की ज्यादा जरूरत होती है, क्योंकि बच्चो को पर्दों पर लटकने और अपने हाथो को पोछने की आदत होती है। जिनकी वजह से पर्दे खराब हो जाते है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप इनकी देखभाल कर सकती हो। तो आइये जानते है इस बारे में..

* सूती और सिल्क के पर्दे खरीदने के बाद हमेशा उन्हें धोकर ही सिलवाएं ऐसा करने से कपड़ा सिकुड़ता नहीं है।

* पर्दे लगाते समय ध्यान रखें कि चाहे वह किसी भी कपड़े के बनवाएं लेकिन उस पर लाइनिंग अवश्य लगवाएं। लाइनिंग से पर्दे ज्यादा समय तक चल सकते है।

household tips,curtains care,cleaning curtains ,परदे, दरवाजों के परदे, खिडकियों के परदे, परदों की देखभाल, परदों की सफाई

* पर्दे टांगने के लिए हमेशा सही हुक का इस्तेमाल करें ताकि वो बार-बार हुक से उतर न जाएं और हुक हमेशा प्लास्टिक या स्टेनलेस स्टील के होने चाहिए लोहे के हुक्स का कम करें इस्तेमाल क्यों कि लोहे के हुक लगाने से पर्दे पर जंग के निशान लग जाते हैं।

* बच्चों के खींचने के कारम अगर पर्दे कही से फट भी जाएं तो उन्हें उसी समय सिलवा देना चाहिए।

* घर में पेंट के हिसाब से ही पर्दे लगवाएं जो घर की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करें।

* पर्दे धोने के लिए हमेशा सही डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें यें नहीं सस्ते पाऊडर से पर्दों को धो डालें वो पर्दों के रंग को खराब भी कर सकता है और उनकी चमक भी फीकी पड़ सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com