पान का दाग हो या आइसक्रीम का अब मिनटों में होंगे दूर इन टिप्स की मदद से

By: Megha Wed, 05 Sept 2018 6:13:30

पान का दाग हो या आइसक्रीम का अब मिनटों में होंगे दूर इन टिप्स की मदद से

जिस तरह चेहरे की सुन्दरता को बढ़ाने में मेकअप जरूरी होता है उसी तरह ही व्यक्तित्व की सुन्दरता को बढ़ाने में कपड़े का अहम भूमिका रहती है। अकसर ही कई बार ऐसा होता है की बहुत बचाने के बाद भी कपड़ो पर दाग लग जाता है। भले ही ये दाग छोटे हो लेकिन उस कपड़े की पूरी तरह से शोभा को बिगाड़ देते है। ऐसे में अगर आपको उस दाग को छुड़ाने का तरीका पता हो तो काम आसान हो जाता है। इसके लिए सबसे पहले यह जानना आवशयक है की हर दाग एक तरीके से नही छुड़ाया जा सकता है। आज हम आपको बतायेंगे की कौन कौन से दाग को किस तरह से छुड़ाया जा सकता है, तो आइये जानते है इस बारे में...

* अगर आपके कपड़े पर पान का दाग लग गया है तो कपड़े को खट्टी दही या फिर मट्ठे में भिगोकर रख दीजिए। कुछ देर बाद दाग लगी जगह को हल्के हाथों से मलिए। ऐस करने से दाग हल्के पड़ जाएंगे और एक-दो बार इसी प्रक्रिया को करने से कपड़े पर लगा दाग पूरी तरह साफ हो जाएगा।

* आइसक्रीम के दाग को अमोनिया के इस्तेमाल से साफ किया जा सकता है। इसके लिए रुई के फाहे में अमोनिया को डाल ले और अब फाहे की मदद से कपड़े पर अमोनिया को हल्के हल्के हाथ से रगड़े ।

household tips,wash clothes,tips to clean clothes,stains clothes wash ,कपड़ो,कपड़ो से दाग हटाने के उपाय

* पीरियड्स के दौरान अगर कपड़े गंदे हो जाएं या फिर किसी तरह की चोट की वजह से कपड़े पर खून का दाग लग जाए तो उसे नमक रगड़कर साफ किया जा सकता है।

* पेंट या ग्रीस के दाग को साफ करने के लिए मिट्टी के तेल का इस्तेमाल करना कारगर होता है। मिट्टी के तेल से साफ करने के बाद कपड़े को उच्च गुणवत्ता वाले सर्फ की मदद से गर्म पानी का इस्तेमाल करके साफ करें।

* लिपिस्टिक का दाग हटाने के लिए एक रूई को स्प्रिट में भिगोकर प्रभावित जगह पर रगडें। उसके बाद उसे गर्म पानी में सर्फ डालकर धो लें। दो से तीन बार ऐसा करने पर दाग हल्का पड़कर छूट जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com