हो चुके है बिजली के लम्बे बिल से परेशान, इसे कम करने के लिए आजमाए ये उपाय

By: Ankur Mon, 19 Aug 2019 8:01:30

हो चुके है बिजली के लम्बे बिल से परेशान, इसे कम करने के लिए आजमाए ये उपाय

वर्तमान समय में हर व्यक्ति बढती महंगाई से परेशान हैं और ऐसे में वह अपनी बचत के उपाय ढूंढता हैं। खासतौर से व्यक्ति बिजली के बढ़ते हुए बिल से परेशान रहता हैं। लेकिन अब बिजली की डर तो हमारे द्वारा कम नहीं की जा सकती हैं। लेकिन बिजली के कटौती कर यूनिट तो कम की ही जा सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से बिजली में आसानी से कटौती की जा सकती हैं और बढ़ते बिल से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

वॉशिंग मशीन
क्या आप रोज-रोज वाशिंग मशीन में कपड़े धोते हैं? वॉशिंग मशीन में रोज-रोज कपड़े धोना सही नहीं है। मशीन की क्षमता के अनुसार जब कपड़े हो जाएं तो ही मशीन का इस्तेमाल करें।

electricity bill,electricity bill tips,measures to reduce electricity bill ,बिजली का बिल, बिजली बिल के टिप्स, बिजली बिल कम करने के उपाय

पुराने बल्ब की जगह यूज करें एलईडी लाइट्स
अगर आपने बिजली का बिल कम करने का फैसला कर ही लिया है तो सबसे पहले अपने घर के बल्ब बदल डालिए। पुराने सामान्य बल्ब की जगह एलईडी बल्ब का इस्तेमाल कीजिए। हालांकि ये बल्ब कुछ महंगे जरूर होते हैं लेकिन इनके इस्तेमाल से आप काफी बिजली की बचत कर सकते हैं।

प्लंबिंग
अगर आपके घर की कोई पानी की पाइप लीक कर रही है या फट गई है तो उसे ठीक करा लें। हमें पता नहीं चलता है लेकिन सच्चाई यही है कि लीक हो रही पाइप से बूंद-बूंद करके पानी गिरता रहता है और टंकी खाली हो जाती है। जिसे भरने के लिए हमें समय-समय पर टुल्लू या वॉटर मोटर चलाना पड़ता है, जिससे बिल बहुत तेजी से बढ़ जाता है।

एयर कंडिशनर को सही रखें
गर्मियों में एसी का इस्तेमाल शुरू करने से पहले उसकी सर्विसिंग जरूर करा लें। तापमान की सेटिंग को भी सही रखें।ऐसा करके आप बिजली के बिल में कुछ कमी ला सकते हैं।

electricity bill,electricity bill tips,measures to reduce electricity bill ,बिजली का बिल, बिजली बिल के टिप्स, बिजली बिल कम करने के उपाय

सोलर ऊर्जा का इस्तेमाल करना है बेहतर
इन दिनों सोलर ऊर्जा काफी चलन में है। हालांकि शुरुआत में इसमें काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं लेकिन उसके बाद बिजली का बिल लगभग आधा हो जाता है।

घर में वेंटिलेशन की बेहतर व्यवस्था करें
अगर आपके घर में वेंटिलेशन सही होगा तो न तो आपको बहुत देर तक पंखा चलाने की जरूरत होगी और न ही लाइट जलाकर रखने की। ऐसे में आसानी से कुछ बिजली बचायी जा सकती है।

यूज करने के बाद स्विच बंद कर दें
कभी भी बिना वजह बिजली खर्च न करें। अगर आप एक कमरे से दूसरे कमरे में जा रहे हों और इस कमरे में कोई बैठा न हो तो उठने के साथ ही कमरे की लाइट और पंखा बंद कर दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com