नमक बनाता है घर की सफाई को आसान, जानें इसे इस्तेमाल करने के तरीके

By: Ankur Wed, 14 Aug 2019 5:40:14

नमक बनाता है घर की सफाई को आसान, जानें इसे इस्तेमाल करने के तरीके

हर इंसान को अपना घर बहुत प्यारा होता हैं इसकी देखभाल और साफ़-सफाई की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर होती हैं। सभ पाने घर को आकर्षक और सुन्दर बनाने के लिए समय-समय पर इसकी सफाई करते नजर आते है। लेकिन कभीकभार ज्यादा मेहनत के चलते सफाई करने में आलस आने लगते हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं उन उपायों की जो आपके सफाई के काम को आसान बनाने में मदद करें। इसलिए आज हम आपके लिए सभी घर में सामान्य तौर पर पाए जाने वाले नमक से जुड़े सफाई के कुछ टिप्स लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

सिंक और ड्रेन पाइप की बदबू को करने में मददगार है नमक
सिंक और ड्रेन पाइप की बदबू हमेशा परेशानी का सबब बनती है। पर जब नमक है तो चिंता की कोई बात नहीं। एक भगोने में पानी और एक कप नमक को गर्म करें। इस पानी को सिंक और ड्रेन पाइप में डाल दें, थोड़े देर बाद बदबू दूर हो जाएगी।

home cleaning,home tips,cleaning tips,cleaning by salt,salt remedies ,घर की सफाई, घर के टिप्स, साफ़ सफाई के टिप्स, नमक से सफाई, नमक के उपाय

जूतों की बदबू दूर करने के लिए ट्राय करें नमक
गरमी में पसीने के कारण जूतों से बदबू आने लगती है। यह बदबू आपके पसीने और चमड़े से मिलकर बनती है। पर नमक जूतों की बदबू भी आसानी से भगाता है। आप नमक से भरे क्लोथ बैग्स रखकर या जूतों में नमक डालकर जूतों की बदबू दूर कर सकते हैं। अगर आप नमक डाल रहे हैं तो जूतों को झाड़ना न भूलें।

माइक्रोवेव अवन की सफाई के लिए नमक को करें ट्राय
माइक्रोवेव अवन में कैक या पेस्ट्री बनाने में जितना मजा आता है उतना ही उसे साफ करने में हमें आफत आती हैं। लेकिन नमक से हमारी अवन की सफाई की मेहनत बच जाएगी। अवन को सक्रब करने से पहले उस पर नमक छिड़क दें, जिससे दाग आसानी से निकल जाएंगे।

home cleaning,home tips,cleaning tips,cleaning by salt,salt remedies ,घर की सफाई, घर के टिप्स, साफ़ सफाई के टिप्स, नमक से सफाई, नमक के उपाय

इंक के दाग तुरंत छुड़ाए नमक
अक्सर काम करते हुए हमारे कपड़ों पर इंक लगना आम बात है। उसी इंक के दाग को निकालने के लिए नमक से दाग पर नमक और नींबू रगड़ें। इससे स्याही के दाग आसानी छूट जाएंगे।

तेल को कढ़ाई से चिकनाई को दूर करे नमक
मछली या मटन बनाने में कई बार तेल कढ़ाई में चिकनाई रह जाती है। कढ़ाई धोते वक्त उसमें थोड़ा नमक डालें और सूखने रख दें। और फिर उसे बर्तन धोने वाले साबुन से धो दें, इससे कढ़ाई की सारी चिकनाई निकल जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com