रसायनों की जगह आजमाए ये घरेलू नुस्खें, मिलेगी चींटियों से निजात

By: Ankur Thu, 24 Sept 2020 5:36:26

रसायनों की जगह आजमाए ये घरेलू नुस्खें, मिलेगी चींटियों से निजात

मॉनसून के इन दिनों में नमी की वजह से घरों में चीटियों का आतंक आमतौर पर देखा जा सकता हैं। इन दिनों में घरों में चींटियां रेंगते-रेंगते हर कोने में दिखाई दे जाती हैं और खाने से जुड़ी चीजों को भी बर्बाद कर देती हैं। ऐसे में लोग कई रसायनों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन वे सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से चींटियों से निजात पाई जा सकती हैं।

कौर्नमील

यह चींटियों के खिलाफ एक हथियार की तरह इस्तेमाल हो सकता है। यह इनसानों, जानवरों के लिए नुकसानदायक भी नहीं होता है। इस को खाते ही चींटियां मर जाती हैं।

home tips,household tips,home remedies,ants remedies ,होम टिप्स, घरेलू नुस्खें, चींटियों का आतंक, चींटियों के घरेलू नुस्खें

पुदीने की पत्तियां

चींटियां अपने वजन से 50 गुना अधिक वजन उठा सकती हैं। अत: ये पुदीने की पत्तियां भी उठा सकती हैं, लेकिन जब ये उन्हें खाती हैं तो मर जाती हैं।

साबुन और पानी का घोल

यह घोल चींटियों से छुटकारा पाने का सब से अच्छा तरीका है। 2 बड़े चम्मच साबुन के पानी को थोड़े से सादे पानी में मिला कर एक बोतल में भर लें। फिर इस घोल को अपने घर की खिड़कियों, दरवाजों और जहांजहां भी दरारें हों वहां छिड़कें। इसे पोंछें नहीं। यह घोल खाने की खुशबू को समाप्त कर देता है, जिस से चींटियां खाने तक नहीं पहुंच पाती हैं। आप इस घोल को चींटियों पर छिड़केंगी तो वे मर भी जाएंगी।

home tips,household tips,home remedies,ants remedies ,होम टिप्स, घरेलू नुस्खें, चींटियों का आतंक, चींटियों के घरेलू नुस्खें

सिरका

सिरका खाने में प्रयोग होता है। पर क्या आप को पता है कि यह चींटियों को भगाने में भी मदद करता है? अपने खट्टेपन के कारण सिरका बैक्टीरिया और कीटाणुओं को खत्म करने में भी मदद करता है। इस की गंध के कारण चींटियां इस के पास नहीं फटकतीं। इस के प्रयोग से घर साफ और चींटियों से मुक्त रहता है।

चौक या बेबी पाउडर

यह चींटियों से बचने का सब से पुराना घरेलू तरीका है। इन दोनों में टैलकम पाउडर होता है, जो चींटियों को भगाने का प्राकृतिक समाधान है। बेबी पाउडर में कौर्नस्टार्च होता है, जो चींटियों को भगाने में मदद करता है। जहां चींटियां बारबार आती हैं आप इन्हें उस जगह भी डाल सकती हैं।

ये भी पढ़े :

# चाय बनाने के अलावा भी कई काम आते हैं टी बैग्स, उपयोग जानकर रह जाएंगे हैरान

# इन ट्रिक्स की मदद से लम्बे समय तक बनी रहेगी अदरक की फ्रेशनेस

# क्या आपको डरा रहा हैं AC के बिजली का बिल, इन टिप्स की मदद से करें इसे कम

# क्या नहीं छुड़ा पा रहे जले बर्तनों से जिद्दी दाग, आजमाए ये घरेलू नुस्खें

# कपड़ों की लंबी उम्र के साथ पैसों की भी होगी बचत, इस तरह करें वॉशिंग मशीन का सही इस्तेमाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com