खोने लगी है सफेद कपड़ों की चमक, ले इन बेहतरीन टिप्स की मदद
By: Ankur Wed, 24 July 2019 6:22:11
अक्सर देखा जाता हैं कि सफ़ेद कपडे कुछ धुलाई के बाद से ही अपनी चमक खोने लगते हैं और उनमें पीलेपन की शिकायत आने लगती हैं। फिर चाहे इसकी कितनी ही धुलाई कर लो यह पीलापन नहीं जा पाता हैं और कपडे भद्दे लगने लगते हैं। ऐसे में धुलाई के लिए लोग अपने सफ़ेद कपडे ड्राईक्लीन के लिए देते है जो महंगा पड़ता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने सफ़ेद कपड़ों की खोई हुई चमक को फिर से पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
- सफेद कपड़ों की चमक को बरकरार रखने के लिए एक बाल्टी पानी में सिरके की बूंदे डालकर इन्हें 15 से 20 मिनट के लिए भिगो दें। इससे सफेद कपड़ों का पीलापन दूर हो जाएगा।
- कपड़ों को 30 मिनट के लिए ठंडे पानी में भिगोने के बाद इसमें ब्लीच पाउडर डालें। इस ब्लीच वाले पानी में कपड़ों को 15 मिनट के लिए भिगा रहने दें। इन 15 मिनटों में ब्लीच कपड़ों पर लगे दागों को पूरी तरह से निकल देगा।
- सफेद कपड़ों को हमेशा रंगीन कपड़ों से अलग ही धोएं क्योंकि रंगीन कपड़ों के साथ सफेद कपड़े धोने से कपड़े पीले पड़ जाते हैं।
- सफेद कपड़ों को धोने के बाद उन्हें आधी बाल्टी पानी में आधे नींबू का रस डालकर कुछ देर भिगो दें। इससे सफेद कपड़ों की खोई चमक वापस आ जाएगी।
- कपड़ों के रंगों को बनाए रखने के लिए ब्लीचिंग के दौरान वाशिंग सोडा और दूसरे किसी डिटर्जेंट पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कपड़ों का रंग नहीं निकलता है।
- धोने के बाद कपड़ों को धूप में सुखाएं, आपके सफेद कपड़े फिर से चमक उठेंगे।