इन ट्रिक्स की मदद से करें फूलों की देखभाल, लम्बे समय तक रहेंगे ताजा

By: Priyanka Tue, 24 Dec 2019 5:57:28

इन ट्रिक्स की मदद से करें फूलों की देखभाल, लम्बे समय तक रहेंगे ताजा

घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अक्सर ही लोग फूलों का इस्तेमाल करते हैं और इन्हें फूलदान में लगाकर घर की शोभा बढ़ाते हैं।इसकी खुशबू हमारे मन को शांत कर देती है लेकिन पौधे से हटने के बाद इन फूलों को ज्यादा दिन तक तरोताजा रख पाना मुशिकल होता है और ऐसे में ये फूल जल्दी ही मुरझा जाते हैं। यहां कुछ ऐसे ट्रिक्स दे रहे हैं जिनसे आप वाकई अपने फूलों को लंबे समय तक ताजा बनाए रख सकते हैं।-

tips to keep flowers fresh for a long time,fresh flowers,fresh flowers for long time,household tips,home decor ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर,  इन टिप्स की मदद से फूलों को रखें ताजा

तांबे के वाश का करें उपयोग
फूलों को तांबे के वाश में रखने से वो ज्यादा दिन तक चलते हैं।वास का पानी हर-रोज बदलते रहें। फ्लोरिस्ट की राय लेकर ही पानी में फूलों के नेचर के हिसाब से फ्लावर फूड मिलाएं। यह फूड दरअसल फूलों की लाइफ को बढ़ाता है।
फूल को पौधे से काटते समय रखें ध्यान
फूल को पौधे से काटने का विशेष समय होता है। इस समय काटने पर फूल अधिक समय तक ताजा बने रहते है। जैसे गुलदाऊदी का फूल आधे से अधिक खिल चुका हो तब तोडना चाहिए।डहलिया को फूल पूरा खिलने के बाद तोडना चाहिए। रजनीगंधा के फूल तब तोड़ें जब डंडी के ऊपर कली में पूरा रंग आ जाये। गेंदे के फूल 75 % खिल जाये तब तोड़े। गुलाब को उस समय काटें जब कली का कसाव कम हो जाये।
गुलाब को रखें खिला-खिला
यदि आप गुलाब को अपने घर में किसी ठंडी जगह पर रखते हैं तो वे काफी दिनों तक ताज़े रहेंगे। उन्हें किसी धूपदार खिड़की या फिर गर्म कमरे में रखने से बचें। आप सोते समय अपने गुलाबों को ठंडा रखने के लिए उन्हें रात भर फ्रिज में भी रख सकते है और फिर सुबह होने पर उन्हें वापस मेज़ पर रख सकते हैं।

tips to keep flowers fresh for a long time,fresh flowers,fresh flowers for long time,household tips,home decor ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर,  इन टिप्स की मदद से फूलों को रखें ताजा

नमक और सिरका
पॉट के पानी में नमक और सिरका मिलाकर फिर इसमें फ्लावर्स रखें। फूलों की डंडी जो पानी में डूबी रहती है उसमे पत्तियां नहीं होनी चाहिए अन्यथा पत्तियां सड़ कर बदबू आने लगती है।
पुरानी दवाईयों का करें उपयोग
अक्सर हम सभी घर में खराब हुई या पूरानी दवाईयों को फेंक देते हैं। अब एेसा न करें। अगर आप इन दवाइयों को गमले में डाल देंगे तो इसे फूलों को कीड़े नहीं लगेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com