पाना चाहते हैं काँच जैसा चमकदार फर्श, इन 4 तरीकों को आजमाकर देखें

By: Ankur Thu, 20 June 2019 3:19:46

पाना चाहते हैं काँच जैसा चमकदार फर्श, इन 4 तरीकों को आजमाकर देखें

घर की साफ़-सफाई से ही उसकी सुन्दरता होती हैं और इसके लिए एक महिला हर संभव प्रयास करती हैं। महिलाओं की इस चाहत में सबसे बड़ा अड़चन हिता है घर का फर्श जो अपनी गंदगी की वजह से घर की सुंदरता को घटाने का काम करता हैं। इसी के साथ ही घर में बीमारियों का भी प्रवेश होता हैं। ऐसे में आपको कुछ ऐसे तरीकों को आजमाने की जरूरत होती हैं जो फर्श की चमक को लौटाने का काम करें और उसकी खूबसूरती की वजह से घर की सुन्दरता बढे। तो आइये आज हम बताते हैं आपको फर्श की चमक को पाने के बेहतरीन तरीकों के बारे में।

shiny floor,shiny floor tips,tips to clean house,cleaning tips,home remedies ,चमकदार फर्श, चमकदार फर्श के टिप्स, साफ़-सफाई के टिप्स, घरेलू उपाय

अमोनिया
अमोनिया से भी आसानी से घर के फर्श पर लगे दागों को साफ कर सकते हैं। 1 कप अमोनिया को 1 बाल्टी पानी में मिला लें। इस पानी से फर्श साफ करने पर घर की बदबू भी दूर होगी।

गर्म पानी और साबुन
ब्लैक कलर के मार्बल को साफ करने के लिए अम्लीय चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। एेसा करने से फ्लोर खराब हो सकता है। ब्लैक मार्बल को साफ करने के लिए गुनगुने पानी में साबुन मिलाकर साफ करें। इस तरह साफ करने से फ्लोर चमक उठेगा।

shiny floor,shiny floor tips,tips to clean house,cleaning tips,home remedies ,चमकदार फर्श, चमकदार फर्श के टिप्स, साफ़-सफाई के टिप्स, घरेलू उपाय

सिरका
टाइल्स जल्दी गंदी हो जाती है। इनको साफ करने के लिए मंहगे से मंहगे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। मगर कोई फायदा नहीं होता। टाइल्स को चमकाने के लिए सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले 1 कप सिरको को 1 बाल्टी पानी में मिला लें। अब पूरे घर की इससे सफाई करे। इस तरह सफाई करने पर पूरे घर का फ्लोर चमक उठेगा।

नींबू
नींबू भी फर्श को चमकाने के काम आता है। 3 से 4 नींबू लो उनको बाल्टी पानी में निचोड़ ले। इस पानी से घर की सफाई करें। इससे घर की सारी गंदगी साफ हो जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com