अपने पुराने कपड़ो को दें नया लुक इन आसान तरीकों से

By: Kratika Sun, 10 Sept 2017 06:41:21

अपने पुराने कपड़ो को दें नया लुक इन आसान तरीकों से

हम पुराने कपड़ो को भलें ही पहनना छोड़ देतें है पर उनसें जुड़ी यादों से दूर नहीं जा पातें है इसलिए उन कपड़ो को भेकने की बजाए हम उन्हें वार्डरोब के किसी कोने में या बैड बॉक्स में वर्षों तक पड़े रखतें हैं। अक्सर यादों के रंग में रंगे कपड़ों को आप किसी दूसरे को देना नहीं चाहती हैं। ऐसे में क्यों न इन्हें दोबारा इस्तेमाल करने के साथ आंखों के सामने रखने के लिए भी कुछ उपाय किये जा सकते हैं, आइये उन उपायों के बारे में जानते हैं।

# आजकल हर कोई जींस पहनता है। नई जींस आने पर पुरानी जींस को फैंके न बल्कि रियूज करें। आप जींस की कटिंग कर बैग्स, बच्चों की ड्रैस, बैडशीट, मैट्स, फुटवियर, कुशन कवर, एप्प्रेन, शॉर्ट स्कर्ट आदि बना सकते हैं।

# शर्ट, टी शर्ट या कुर्ते, जिन्हें आप या घर में कोई नहीं पहनता, उन्हें अपने तकिए के साइज में काट कर उसका तकिया कवर बना लें। आप चाहें तो उसमें पॉली या रूई भरवा कर भी नए तकिए बनवा सकती हैं।

tips to uses of old non usable clothes,old clothes,tips for old clothes,uses old clothes

# एसे कपड़ों से आयताकार या चौकोर कपड़ा अलग काट लीजिए। इससे पिलो कवर बनाकर पुराने किसी तकिए पर चढ़ा सकते हैं। इसके अलावा इसी कपड़े से सीधे तकिया बनाइए और उसमें रुई की जगह पुराने मोजे या ऐसे ही दूसरे कपड़े भर दीजिए, जो अब इस्तेमाल हो ही नहीं सकते।

# इसी तरह आप जींस की कटिंग कर बच्चे की मिनी स्कर्ट या एप्प्रैन बना सकते हैं। बैड शीट बनाने के लिए अलग-अलग कलर की पुरानी जींस को जोड़कर इन्हें सिलाई करें। जींस के अलावा आप अन्य कपड़ों को भी इसी तरह इस्तेमाल में ला सकते हैं।

# पुरानी टी शर्ट के कपड़े से डस्टिंग करनी आसान हो जाती है। कांच की चीजों पर टी शर्ट से डस्टिंग करने पर स्क्रैच नहीं पड़ते।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com