रसोई के कई काम को आसान बनाता हैं मिक्सर, इन टिप्स की मदद से करें इसका रखरखाव
By: Ankur Tue, 29 Sept 2020 6:32:32
रसोई में खाना बनाने के लिए कई चीजों की जरूरत होती हैं जिसमें से एक हैं मिक्सर जो गृहणियों के कई काम को आसान बनाने का कम करता हैं। आज के समय में बिना मिक्सर के महिलाएं अपनी रसोई की कल्पना भी नहीं कर सकती हैं। मिक्सर के इस महत्व को देखते हुए इसका सही से रखरखाव करना भी जरूरी हो जाता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए इसके इस्तेमाल से जुड़े कुछ टिप्स लेकर आए हैं ताकि यह बिना बाधा के लंबे समय तक आपका साथ दे सकें।
- मिक्सर को चलाते समय जार के ढक्कन के ऊपर हलका दबाव देते हुए हाथ रखे रहें।
- मिक्सर (Mixer) के जार को आधे से ज्यादा कभी न भरें। आधे से ज्यादा भरा जार चलाने परमिक्सर की मशीन पर अधिक दबाव पड़ता है और चीजें भी ठीक तरह से पिसती नहीं हैं यानी मोटी मोटी रह जाती हैं।
- इस्तेमाल के बाद मिक्सर का प्लग निकाल दें। प्लग लगा रहने पर लगातार करंट प्रवाहित होता रहेगा जिस से मिक्सर की कार्यक्षमता प्रभावित होती है।
- इस्तेमाल के बाद मिक्सर को तुरंत ही धो, पोंछ कर रखने की आदत डालें।
- मिक्सर को चलाने से पहले जार को ठीक तरह से लौक करें अन्यथा ब्लेड के टूट जाने का खतरा रहता है।
- मिक्सर में कभी कोई गरम चीज न पीसें।
- मिक्सर (Mixer) की शुरुआत फुलस्पीड में न करें और न ही फुलस्पीड में बंद करें, क्योंकि ऐसा करने से उस की मशीन पर अधिक जोर पड़ता है और उस के खराब होने का खतरा रहता है।
- अगर आप चाहती हैं कि आप का मिक्सर लंबे समय तक आप का साथ निभाए तो हमेशा उसे इस तरह से चलाएं- धीमा, मध्यम, तेज। फिर तेज से मध्यम, मध्यम से धीमा और धीमे से बंद करें।
- कोई भी गीली चीज पीसने के बाद आखिर में मिक्सर में पानी डाल कर एक बार अवश्य चलाएं ताकि उस के ब्लेड में फंसी चीजें आसानी से साफ हो जाएं।
- मिक्सर को एक बार में केवल 10 से 15 मिनट तक ही चलाएं। यदि ज्यादा चीजें पीसनी हैं तो अगले दिन फिर पीस लें।
- मिक्सर का काम हो जाने पर उसे उस की पैक में पैक कर बच्चों की पहुंच से दूर सुरक्षित स्थान पर रखें।
ये भी पढ़े :
# ये कुकिंग टिप्स आपको बनाएंगे मास्टर शेफ, नहीं होगी गलती की कोई गुंजाइश
# इन 7 चीजों से करें फ्लोर की सफाई, चमकती हुई नजर आएगी आपको जमीन
# रसायनों की जगह आजमाए ये घरेलू नुस्खें, मिलेगी चींटियों से निजात
# चाय बनाने के अलावा भी कई काम आते हैं टी बैग्स, उपयोग जानकर रह जाएंगे हैरान
# इन ट्रिक्स की मदद से लम्बे समय तक बनी रहेगी अदरक की फ्रेशनेस