इस तरह करें फर्नीचर की देखभाल, बनी रहेगी खूबसूरती

By: Priyanka Sat, 25 Apr 2020 3:35:13

इस तरह करें फर्नीचर की देखभाल, बनी रहेगी खूबसूरती

आज जहाँ मानवीय जीवन पर फैशन का रंग हर तरफ दिखाई देता है वहीं फर्नीचर भी इस मामले में कम नहीं हैं। आज हर जगह घर-घर में, ऑफिसों में नित नए रंगों और नई-नई स्टाइल्स के फर्नीचर हर घर-ऑफिस की शोभा बढ़ा रहे हैं। लेकिन अगर आपके घर का फर्नीचर तो बहुत अच्छा है पर आप उसकी उचित देखभाल नहीं करते हैं तो कुछ ही समय बाद आपका फर्नीचर पुराना और गंदा-सा दिखाई देने लगता है। मगर आप अपनी थोड़ी-सी मेहनत और उचित देखभाल करके फर्नीचर को हमेशा नया और खूबसूरत बनाए रख सकते हैं।फर्नीचर घर के इंटीरियर को बेहतर लुक देता है लेकिन तभी जब आप उसके रख-रखाव और साफ- सफाई पर ध्यान दें। यदि आप भी अपने घर के इंटीरियर में कुछ प्रयोग करना चाहती हैं और पुराने फर्नीचर को नया लुक देना चाहती हैं तो कई ऐसी बातें हैं, जिनका ख्याल रखना जरूरी है।

tips to take care of furniture,furniture maintenance tips,wooden furniture,cleaning furniture tips,household tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, फर्नीचर की कैसे करें देखभाल

महंगे फर्नीचर को पड़ती है देखभाल की ज़रूरत

आपके घर में अगर महंगा फर्नीचर है तो उसकी ख़ास देखभाल ज़रूरी है। यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो वह बहुत जल्दी खराब हो जाता है। इसके लिए आपको कुछ सावधानी की आवश्यकता भी होती है। अगर आप इसके लिए सच में कंसर्न हैं तो फिर कुछ फर्नीचर एक्सपर्ट की सलाह पर आपको गौर करना चाहिए।

सही देखभाल और साफ-सफाई

फर्नीचर को लॉन्ग लाइफ देने के लिए सबसे जरूरी है, उसकी सही देखभाल और साफ-सफाई। साफ सफाई का यह अर्थ नहीं है कि पानी में कपड़ा भिगोया और सारे फर्नीचर पर घुमा डाला। ऐसा करने से फर्नीचर की पॉलिश खराब हो जाती है। फर्नीचर को साफ-सुथरा और चमकदार बनाने के लिए जरूरी है कि साल में एक या दो बार बीजवैक्स पॉलिश फर्नीचर पर करवाएं। इससे फर्नीचर की उम्र तो बढ़ती है, साथ ही फर्नीचर का नया लुक हमेशा बना रहता है।

tips to take care of furniture,furniture maintenance tips,wooden furniture,cleaning furniture tips,household tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, फर्नीचर की कैसे करें देखभाल

बच्चों का विशेष ध्यान रखें फर्नीचर की केयर में

घर में अगर छोटे बच्चे होते हैं तो आपको फर्नीचर की केयर में विशेष ध्यान देना होता है। क्योंकि बच्चे तो वैसे भी पूरे घर को खेल का मैदान बनाकर रखते हैं। फर्नीचर को लंबे समय तक नया बनाये रखने के लिए बच्चों से भी उसे सुरक्षित रखना पड़ेगा। जैसे आप कोशिश करें कि बच्चे सोफे पर बैठकर कुछ खाएं पियें नहीं। फर्नीचर पर कूदना, उछलना भी फर्नीचर की लाइफ को कम करता है। इन बातों का विशेष ध्यान रखें।

अगर स्क्रेच हो जाये तो

यदि फर्नीचर में कहीं पर भी स्क्रैच नजर आता है तो सबसे पहले इस बात पर ध्यान दें कि स्क्रैच कितना गहरा है। अगर यह केवल ऊपरी सतह पर है तो उसे भरने के लिए हल्का रंग, वैक्स व वार्निश का का इस्तेमाल कर उसे ठीक कर लें। स्पॉट को ढकने के लिए भी वैक्स पॉलिश कर दें। । कभी भी फर्नीचर को हीट वाली जगह पर न रखें। इससे फर्नीचर की नमी उड़ जाती है और वह खराब होने लगता है। साथ ही उसका आकार भी बिगड़ जाता है।

माइल्ड सोप से साफ़ करें अपना फर्नीचर

वैसे तो लकड़ी के फर्नीचर को पानी नहीं लगाना चाहिए। लेकिन कभी-कभी बहुत गंदगी होने पर माइल्ड सोप से उसे साफ़ किया जा सकता है। माइल्ड सोप का प्रयोग करने के बाद अच्छे से सूखे कपड़े से फर्नीचर को साफ़ करें। माइल्ड सोप का प्रयोग करने को हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इससे फर्नीचर खराब नहीं होता।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com