महिलाओं साथ घर की सजावट के लिए भी जरूरी हैं ड्रेसिंग टेबल, इस तरह करें चुनाव
By: Priyanka Wed, 12 Feb 2020 4:37:57
ड्रेसिंग टेबल न केवल औरतों को सजाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है बल्कि यह घर को भी संवारने में अहम रोल अदा करता है। । अपने घर के लिए पसंद की जाने वाले ड्रेसिंग टेबल के लिए काफी सोचं समझ कर विचार करने की आवश्यकता होती है। फर्नीचर सामग्री, लंबाई-चौड़ाई और स्टोरेज स्पेस कैसा होगा, इस बात पर ध्यान देना चाहिए। चलिए हम बताते हैं कि आपको ड्रेसिंग टेबल पसंद करते वक्त क्या सावधानियां रखने की जरुरत है।
ड्रेसिंग टेबल सामग्री
आज कल बाजार में शीशे और स्टोंस से बने ड्रेसिंग टेबल काफी प्रचलन में हैं पर वहीं पर लकड़ी और मेटल के बने हुए ड्रेसिंग टेबल ज्यादा टिकाऊ और कम बजट के होते हैं। वहीं पर मारबल और ग्लास के बने ड्रेसिंग टेबल काफी भारी और महंगे होते हैं। साथ ही इनको हिला पाना भी काफी मुश्किल होता है।
कुर्सी के साथ ड्रेसिंग टेबल
आज कल मार्केट में बिना कुर्सी के भी ड्रेसिंग टेबल उपलब्ध है। पर अच्छा होगा कि आप हमेशा कुर्सी के साथ ही ड्रेसिंग टेबल लें। यह कुर्सी कई प्रकार की हो सकती है, जैसे केवल एक स्टूल या फिर कुषन के साथ भी। अगर आपको एक भव्य लुक चाहिए तो आप एक बड़े से ड्रेसिंग टेबल के साथ एक भारी भरकम कुर्सी खरीद सकती हैं।
रखने की जगह
ड्रेसिंग टेबल की सबसे बढिया जगह है खिड़की के पास जिससे कि प्राकृतिक रौशनी में आप खुद को ढ़ग से देख सकें। वहीं पर अगर आप इसके पास बफैट लैंप या टेबल लैंप रखेगीं तो रौशनी का मजा और भी दोगुना हो जाएगा।
ड्रेसिंग टेबल और लाइट का प्रयोग
तैयार होने के लिए एक लाइट का होना बहुत जरुरी है। एक छोटी सी लाइट जो कि मिरर के कोने में लगी हो सकती है, आपको पूरी रौशनी देगी।