Holi 2020 : इस तरह उतारे होली पर भांग का हैंगओवर

By: Kratika Sat, 29 Feb 2020 5:54:58

Holi 2020 : इस तरह उतारे होली पर भांग का हैंगओवर

होली का त्यौहार नजदीक है और रंग के साथ भांग तो पी ही जाएगी। भांग के बिना तो कुछ लोगों का त्यौहार पूरा ही नहीं होता है, लेकिन दिक्कत तब हो जाती है जब भांग का नशा चढ़ जाता है और हैंगओवर की वजह से सिर में भयानक दर्द होता है। । लेकिन फिर भी लोग होली के दिन भांग खाते या फिर पीते हैं। सबसे जरूरी है कि भांग का इस्तेमाल सीमित मात्रा में ही करें। बता दें कि भांग का सेवन करने पर हम अपनी शारीरिक इंद्रियों पर नियंत्रण खो देते हैं। अगर आपको या आपके जानने वालों के साथ इस बार ऐसा हो तो उसके लिए अभी से तैयार रहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने वाले हैं जिससे भांग का नशा और हैंगओवर दोनों कम किया जा सकता है।

tips to reduce hangover of cannabis,hangover of cannabis,cannabis,holi 2020,holi special,bhang,household tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होली 2020 , होली, भांग का नशा उतारने का तरीका

- भांग उतारना हो तो खट्टी चीजों का सेवन करें। इसके लिए आप नींबू, संतरा, दही, छाछ या इमली का पानी पी सकते हैं। ऐसा करने से चंद मिनटों में नशा उतर जाएगा और हैंगओवर भी नहीं होगा।

- भांग उतारने के लिए देसी घी का सेवन कर सकते हैं। शुद्ध देसी घी पीने से भांग का नशा आसानी से उतर जाता है।

- भांग उतारने के लिए अरहर की दाल भी काफी कारगर है। इसके लिए अरहर की कच्ची दाल पीसकर पानी के साथ उस व्यक्ति को दे दें। या फिर पानी में ये पिसी दाल डालकर पिलाएं। तुरंत भांग का नशा कम हो जाएगा।​

- सफेद मक्खन का सेवन करके भी आप भांग का नशा उतार सकते हैं।

- कई बार भांग पीने की वजह से पीने वाला बेहोश हो जाता है। ऐसे में अगर उस वक्त सरसों का तेल गर्म करके कान में डाला जाए तो व्यक्ति को होश आ जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com