कोरोना को मात देगा घर पर ही बना यह सेनिटाइजर

By: Priyanka Sat, 04 Apr 2020 6:26:36

कोरोना को मात देगा घर पर ही बना यह सेनिटाइजर

ये तो हम सभी जानते है की कोरोना वायरस की दहशत पूरी दुनिया में छाई हुई है। यह ऐसा संक्रमण है जो पीड़ित व्यक्ति को छूने या उसके संपर्क मे आने से फैलता है। ऐसे में इससे डरने या घबराने की जगह कुछ सावधानियों को ध्यान में रखने की जरूरत है। कोरोना के जर्म्स हवा में नहीं, बल्कि वस्तुओं पर लगे होते हैं। किसी भी वस्तु पर पूरे 12 घंटे तक कोरोना के जर्म्स लगे रहते हैं। जिस वजह से आपको बहुत सावधान रहने की जरुरत है।कोरोना जर्म्स का असर आपके हाथों पर पूरे 10 मिनट तक रहता है। ऐसे में हर 1 घंटे बाद हाथ धोएं और हर 15 मिनट बाद हाथों को सैनिटाइज जरुर करें।

making sanitizer at home,sanitizer,hpme made sanitizer,household tips,diy sanitizer ,हाउसहोल्ड टिप्स,घर पर ही बनाएं सेनिटाइजर

एलोवेरा होममेड हैंड सैनिटाइजर

एक धोया और सुखाया हुआ साफ बर्तन लें। अब बर्तन में ¼ कप एलोवेरा जेल और ¼ चम्मच विटामिन ई ऑयल डालें। इस मिश्रण में, क्लोव एसेंशियल ऑयल की दो बूँद और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की दो बूँद डालें। इसे मिक्स होने के लिए कुछ मिनट छोड़ दें। इसके बाद, इसमें एक से दो बड़े चम्मच डिस्टिल्ड वॉटर डालें। आपका होममेड हैंड सैनिटाइटर तैयार है। इसे एक साफ, एयरटाइट कंटेनर में ठंडी और सूखी जगह स्टोर करें। आपका खुद का बनाया हुआ सैनिटाइटर जेल तैयार है।

रबिंग एल्कोहल


यह आपको किसी भी मेडिकल शॉप पर आसानी से मिल जाएगा। ये कोई बहुत ज्यादा महंगा नहीं आता है। रबिंग अल्कोहल को सैनिटाइजर बनाने में इसलिए उसे किया जाता है क्योंकि इसके उपयोग से हमें अलग से साबुन और पानी की जरूरत नहीं पड़ती है। रबिंग अल्कोहल हवा के संपर्क में आने से उड़ जाता है और हमारे हाथ अच्छे से सूखे हो जाते हैं और हमें अलग से नैपकिन से पोछने की जरूरत नहीं पड़ती।

making sanitizer at home,sanitizer,hpme made sanitizer,household tips,diy sanitizer ,हाउसहोल्ड टिप्स,घर पर ही बनाएं सेनिटाइजर

सी सॉल्ट होममेड हैंड सैनिटाइजर

एक साफ, धुली और सुखी स्प्रे बोतल में आधा चम्मच सी साल्ट डालें। इसमें ऊपर बताए गए सभी एसेंशियल ऑयल मिलाएं । आप प्रत्येक एसेंशियल ऑयल की दो बूंद डाल सकती हैं। आखिर में, डिस्टिल्ड वॉटर और सभी सामग्री को धीरे से मिलाएं। इसे ठंडी और सुखी जगह पर रखें। आप इसका उपयोग तब कर सकती हैं जब आपको अपने हाथों को साफ करने की आवश्यकता हो।

विच हेजल होममेड हैंड सैनिटाइजर

एक साफ, धोए और सूखे बर्तन या कप में लगभग आधा कप एलोवेरा जेल डालें। अब इसमें डेढ़ चम्मच विच हेजल डालें। इस मिश्रण को धीरे से मिलाएं। फिर आप प्रत्येक एसेंशियल ऑयल की दो बूंद इसमें मिला सकती हैं। अब इसे एक साफ और सुखी स्प्रे बोतल या एक छोटे से हैंड सैनिटाइजर बोतल में डाल लें।

टी-ट्री ऑयल होममेड हैंड सैनिटाइजर

एक साफ, धुले और सूखे बर्तन में चार से छह चम्मच टी-ट्री ऑयल डालें। विटामिन ई, सीडरवुड और क्लोव एसेंशियल ऑयल की दो बूंद इसमें डालें। फिर धीरे-धीरे इसमें डिस्टिल्ड वॉटर डालें। घोल को मिलाने के लिए हैंड ब्लेंडर का इस्तेमाल करें। इस मिश्रण को एक एयरटाइट स्प्रे बोतल में डाल दें और आपका एसेंशियल ऑयल से बना हैंड सैनिटाइटर स्प्रे तैयार है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com