घर पर ही बनाए बेकार चीजों से कीचैन Keychain, जानें कैसे

By: Megha Mon, 10 Sept 2018 09:55:25

घर पर ही बनाए बेकार चीजों से कीचैन Keychain, जानें कैसे

चाबियों का इस्तेमाल हम बहुत सी चीजों में करते है जो हमारे रोजमर्रा के काम में जरुर आती है। घर को लॉक, कार लॉक, अलमारी लॉक आदि के लिए चाबियों का उपयोग किया जाता है। इतनी सारी चाबियों को एक साथ रखने के लिए कीचैन की जरूरत पडती है। जिससे इन चाबियों को सम्भालना आसान हो जाता है। ऐसे में कीचैन को बाज़ार से खरीदने की कोई जरूरत नही है बल्कि आप इन्हें घर पर पड़ी बेकार चीजों से भी बना सकते हो जिससे आपके पैसे की भी बचत होगी और साथ ही आप खुद के लिए नया भी कर लेंगी। जो बहुत ही क्रिएटिव भी होगा। आज हम आपको कीचैन बनाने की विधि के बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में...


household tips,keychain making tips,recycling ,कीचैन, कीचैन टिप्स, घर पर कीचैन, रीसाइक्लिंग

सामग्री:
क्ले
सांचे
पेंट रिंग (चाबी में डालने के लिए)
इस तरह से बनाये:

* सबसे पहले क्ले को बेलन के साथ फ्लैट कर लें।
* अब सांचे के साथ इसे काट लें और इस बात का ध्यान रखें गीली क्ले पर ही चेन लगाने के लिए छेद कर लें। फिर इसके बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
* जब यह सूख जाए तो इस पर पेंट करें और चेन लगा लें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com