इन तरीकों की मदद से छोटे किचन को बनाए बड़ा, मिलेगा आकर्षक लुक

By: Priyanka Thu, 09 Apr 2020 4:34:02

इन तरीकों की मदद से छोटे किचन को बनाए बड़ा, मिलेगा आकर्षक लुक

स्मार्ट और बड़ी किचन का शौंक लगभग हर गृहणी को होता है। मगर कई बार जगह कम होने की वजह से वे अपना यह शौंक पूर नहीं कर पाती। छोटे किचन को भी आप बड़े आकार का बना सकती हैं पर इसके लिए ये आप पर निर्भर करता हैं कि आप अपने किचन को कैसे व्यवस्थित करेंगी। आइए जानते हैं कि किन तरीकों से छोटे किचन को और बड़ा दिखाया जा सकता है।

kitchen,small kitchen,small kitchen to look bigger,household tips,home decor tips ,किचन, किचन टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स

सामान छिपा कर रखें

यहां बात किचन में पर्दा लगाने कि नहीं बल्कि सामान को इस करीने से छिपाने की है कि किचन के स्लैब से लेकर सबकुछ खाली और साफ-सुथरा दिखे। आपका किचन अगर मॉड्यूलर नहीं है तो दरवाजे के पीछे से लेकर स्लैब तक में आप बर्तनों और डिब्बों के लिए स्टैंड फिट करा सकते हैं।
किचन को साफ-सुथरा रखने के लिए उतने ही बर्तन रखें जितने की जरूरत हो। बाकी बर्तन पैक करके कहीं रख दें।

बर्तन करें हैंग

बर्तनों का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें दीवर पर लगी हुक्स पर टांगे।किचन में बर्तनों को शेल्फ पर रखने से ज्यादा जगह घिरती है। अगर किचन में स्पेस चाहती हैं तो बिना मतलब बर्तनों को शेल्फ पर न पड़ा रहने दें।

kitchen,small kitchen,small kitchen to look bigger,household tips,home decor tips ,किचन, किचन टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स

दीवारों का सही उपयोग

किचन छोटा है तो दीवारों पर हैंगर या बर्तन स्टैंड लगाना समझदारी भरा उपाय है। इनपर कोई टूटने वाली चीज रखने के बजाय स्टील के बर्तन आदि रख सकते हैं। कोशिश करें कि इनकी हाइट कम से कम उतनी हो जहां तक आपका हाथ आसानी से पहुंच सके।

स्लाइडिंग ट्रेज


किचन सेल्फ के नीचे स्लाइडिंग ट्रेज भी लगवा सकती हैं। इन ट्रेज में आप अपनी जरूरत की चीजें जैसे गिलास, कटोरियां या फिर मसालों की छोटी डिब्बियां रख सकती है। इससे ना केवल सामान एक ही जगह पर रखा रहेगा बल्कि आपको आसानी से मिल भी जाएगा।
लाइट पर दें ध्यान

कमरे की लाइटिंग उसके आकार को प्रभावित करने में बेहद मददगार है। किचन में हमेशा हल्की लाइटिंग का इस्तेमाल करें। कबर्ड में मॉड्यूलर लाइट भी किचन को बड़ा लुक देने में मददगार है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com