शादी के जोड़े को रखे नया इन टिप्स को अपनाकर, जाने

By: Kratika Thu, 14 Sept 2017 1:10:27

शादी के जोड़े को रखे नया इन टिप्स को अपनाकर, जाने

हर लड़की अपनी शादी में महंगे और डिज़ाइनर कपड़े ही ख़रीदना और पहनना पसंद करती है। लेकिन उन्हें 1-2 बार से ज़्यादा कोई भी नहीं पहनता इसलिए उनकी देखरेख बहुत ज़रूरी होती है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे है जिन्हें अपनाकर आप भी अपनी शादी के यादगार कपड़ों को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकती हैं :

# अलमारी में कपड़ो को शोल्डर स्ट्रैप की तरह लटकाकर रखने के बजाय एक छोर से दुसरे छोर तक लटका कर रखें अन्यथा यह कपड़े को ढीला कर देगा।

# कपड़ों को तह करके रखते समय बीच में कोई प्लेन पेपर लगा कर तह करें जिससे आपकी कढ़ाई और कपड़ों की रौनक ख़राब नहीं होगी ।

tips to look after your wedding dress for long time,wedding dress tips,tips to maintain wedding dress

# कपड़े को पारदर्शी सिलोफन बैग में रखें क्योंकि यह नमी रोधी होता है।

# तेज प्रकाश या कड़ी धूप से कपड़े को बचा कर रखें क्योंकि इससे कपड़े का रंग फीका पड़ सकता है।

# ब्लाउज को टांग कर या तह लगाकर रखने से यह लंबे समय तक सुरक्षित रह सकता है।

# जिस स्टोर, शोरूम या दुकान से आप शादी के कपड़े खरीदें वहां से इन्हें सुरक्षित रखने के लिए और भी पारदर्शी बैग मांग लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com