करना चाहते है घर को छिपकली से मुक्त, आजमाकर देखें ये बेहतरीन तरीके

By: Ankur Fri, 29 Mar 2019 4:42:51

करना चाहते है घर को छिपकली से मुक्त, आजमाकर देखें ये बेहतरीन तरीके

अक्सर देखा गया है कि घरों में कई तरह के जानवर घुमते रहते है और गंदगी फैलाते रहते है जिसकी वजह से घर में बीमारियाँ फैलने लगी हैं। इन्हीं जानवरों में से एक है छिपकली जो घर में इधर-उधर घूमती रहती है और इनका डर बना रहता हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि समय रहते इनको घर से निकाला जाए अन्यथा इनकी तादाद बढ़ने लगती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके लेकर आए है जिनकी मदद से आप घर को छिपकली से मुक्त कर सकते हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* कॉफ़ी और तंबाकू की छोटी गोलियाँ

कॉफ़ी तथा तंबाकू के पाउडर की छोटी छोटी छोटी गोलियाँ बनायें तथा इन्हें माचिस की तीली या टूथपिक पर चिपका दें। इन्हें अलमारियों में या ऐसे स्थान पर रख दें जहाँ छिपकली अक्सर दिखाई देती है। यह मिश्रण उनके लिए जानलेवा होता है इसलिए आपको बाद में उनके मृत शरीर को फेंकना पड़ेगा।

* प्याज़

इन्हें प्याज़ की कसैली गंध भी पसंद नहीं होती। अत: इन्हें घर से दूर रखने के लिए प्याज के रस का छिडकाव करें।

lizards from house,get rid of lizards ,छिपकली, छिपकली के उपाय, छिपकली से छुटकारा, घरेलू उपाय, छिपकली का आतंक

* अंडे के छिलके

छिपकलियाँ अंडे के छिलकों की गंध से दूर भागती हैं। दरवाजों तथा खिड़कियों और घर में एनी स्थानों पर अंडे के छिलके रख देने से छिपकली घर के अंदर नहीं घुसती।

* लहसुन

छिपकली लहसुन की गंध से भी दूर भागती हैं। छिपकलियों को घर से दूर रखने के लिए घर में लहसुन की कलियाँ टांगें या घर में लहसुन के रस का छिडकाव करें।

* नेफ्थलीन बॉल्स

छिपकली को भगाने के लिए नेफ्थलीन बॉल्स का उपयोग करना भी बहुत प्रभावी होता है। इसे आप अपने किचन के शेल्फ्स, अलमारियों आदि में रख सकते हैं ताकि वहां छिपकली न पहुँच सके।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com