घर में फैल चुका हैं चूहों का आतंक, इन उपायों से मिलेगी राहत

By: Priyanka Sat, 15 Feb 2020 4:50:43

घर में फैल चुका हैं चूहों का आतंक, इन उपायों से मिलेगी राहत

अक्सर हम अपने घरों में चूहों की वजह से परेशान रहते हैं, इन्हें भगाने के लिए हम तरह-तरह के उपाए करते हैं लेकिन ये फिर भी नहीं भागते हैं। हालांकि इन्हें भगाना भी जरूरी है क्योंकि ये घर में अपने पैरों और यूरीन के माध्यम से बीमारी फैलाते हैं। चुहे जहां-जहां जाते हैं, जिस सामान पर बैठते हैं वहां बीमारियां भी छोड़ते जाते हैं। अगर हमारे घर में कहीं से चूहे आ जाएं तो घर में आतंक मचा देते हैं हमारा कोई भी सामान नहीं छोड़ते हैं चाहे कपड़े हो या खाने पीने का सामान सब कुछ काट देते हैं।घर में अलावा ये चूहे कार में भी घुस जाते है और कार की वायरिंग या सीट आदि काट देते हैं। बोनट खोलो तो चूहे के द्वारा फैलाई हुई गन्दगी और इकठ्ठा किया हुआ कूड़ा करकट दिखाई देता है। कभी तो घर में बिजली के तार चूहे के काटे जाने के कारण शार्ट सर्किट और आग लगने जैसे घटना भी हो जाती है। आइये जानते हैं चूहों के आतंक से कैसे बचा जाये।

mouse in house,how to get mice out of the house,rats in house,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, घर से चूहे कैसे भगाएं

पेपरमिंट

चूहों से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर पेपरमिंट का उपयोग करें। क्योंकि चूहे इसकी गंध को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते है। इसलिए आप चूहे को भगाने के लिए घर के हर कोनों में रूई में पिपरमेंट को लेकर रख दें। इसकी गंध पाकर चूहे तुरंत ही उस जगह को छोड़ देंगे। इसके अलावा आप पुदीने की पत्ती या फूल को लेकर कूट लें और इसे चूहे के बिल के पास या आने वाली जगहों के पास रख दें। इसकी गंध को पाकर चूहे तुरंत ही भाग जायेगें।

लाल मिर्च


खाने में उपयोग की जाने वाली लाल मिर्च चूहों को भगाने का सबसे अच्छा और कारगार उपाय है। आपके घर पर जिन जगहों से चूहें का आना-जाना ज्यादा होता है उस जगह पर आप लाल मिर्च के पाउडर को रख दें, इतना करने से ही चूहे घर के अंदर प्रवेश करने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे। साथ ही आपके घर से बाहर भागते नजर आएंगे। तेज पत्ता भी चूहों को भगाने का सबसे अच्छा उपाय साबित होता है।

mouse in house,how to get mice out of the house,rats in house,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, घर से चूहे कैसे भगाएं

ऊंट के पैर के नाखून

चूहे को भगाने के ये तरीका काफी कठिन है पर असरदार है। जिस घर में चूहों का आतंक है उन्हें ऊंटों के दाएं पैर के नाखुन को घर पर रखना चाहिये। जिस जगह पर चूहे आते हैं, उस जगह पर ऊंट के इस नाखुन को रखने से जब वो उसका स्पर्श करते हैं तो तुंरत ही दूर होकर भाग जाते हैं। और उस घर में दोबारा नहीं आते।

सिर के बाल

चूहों को घर से भगाने का सबसे आसान तरीका है इंसानों के बाल, क्योंकि इससे चूहे भागते हैं। दरअसल इसको निगलने से इनकी मौत हो जाती है इसलिए इसके नजदीक आने से ये काफी डरते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com