पार्टी या शादी के लिए कम बजट में अपने घर को सजाएं इस तरह, होगी पैसों की बचत
By: Priyanka Fri, 08 Nov 2019 6:15:31
शादियों का सीजन आ गया है, वैसे तो आजकल शादी मैरिज गार्डन से होनें लगी हैं जिनकी सजावट पर लाखों रूपये खर्च किये जाते हैं। लेकिन आपके घर की सजावट भी बहुत जरूरी होती है। कम बजट में भी आप अपने घर को शादी या फिर किसी बड़ी पार्टी के लिए तैयार कर सकते हैं। बस जरूरत होती है थोडे से दिमाक और थोडी सी मेहनत की। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने घर को पार्टियों के लिये तैयार कर सकते हैं।
फूलों से सजायें
फूल किसे अच्छे नही लगते,घर को सजाने में सबसे अच्छे और किफायती गेंदा के फूल होते हैं,इन फूलों को आप लम्बे धागे में पिरोकर लडियों के रुप में टांग सकते हैं।
साडियों या चुनरी से सजायें
घर की लॉबी व कॉरिडोर को सजाने के लिए आप साडी या राजस्थानी प्रिन्ट की चुनरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।प्लेन गुलाबी रंग के कपड़े से भी सजावट की जा सकती है।
रंगोली
घर के मेन गेट पर या गैलेरी में रंगोली बनाकर सजाया जा सकता है।रंगोली की कई डिजाईन आप इंटरनेट पर देख सकते हैं।
लाइटिंग
कई तरह की लाईट्स से घर को रोशन किया जा सकता है।आजकल बाजार में सफेद लाईट वाली स्ट्रींग मिलती है जो घर को एक नया लुक देने के साथ ही आंखों को चुभती भी नहीं हैं।
गुब्बारे
अगर आपका बजट कम है तो आप गुब्बारों से अपने घर को सजा सकते हैं।गुब्बारे कई रंगो मे मिल जाते हैं और लगाने में भी आसानी रहती है।