इन गर्मियों में आप भी हो जाए इकोफ्रेंडली, इस तरह करें घर की सजावट

By: Priyanka Mon, 13 Apr 2020 4:55:12

इन गर्मियों में आप भी हो जाए इकोफ्रेंडली, इस तरह करें घर की सजावट

गर्मियां आ रहीं हैं और इन दिनों हर आदमी प्रकृति की और लौट रहा है। गर्मियों में हर इंसान को अपनी लाइफ स्टाइल में थोड़े बहुत बदलाव करने पड़ते हैं।खाने पीने से लेकर अपनी रहने की जगह में गर्मी को देखकर बदलाव किये जाते हैं।पुराने दिनों में आदमी गर्मी से बचने के देशी तरीके प्रयोग में लिया करता था जैसे खस का इस्तेमाल,मिट्टी के घड़ों का प्रयोग आदि। अब जब पूरी दुनिया प्रकृति की और लौट रही है तो क्यों न हम भी अपने घर पर ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें जो गर्मी से तो बचाये ही साथ ही घर की सजावट में भी चार चांद लगा दे।तो ऐसे ही कुछ छोटे छोटे तरीके हैं जिन्हें अपना कर आप इन गर्मियों को बना एक्ट हैं बिलकुल इकोफ्रेंडली।

household tips,home decor tips,tips to decorate the house in summer,house decorating tips ,हाउस होल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, गर्मियों के साथ घर को सजाएं ऐसे

मिट्टी के डिजाइनदार घड़े

वैसे तो गर्मियों में फ्रिज का इस्तेमाल बढ़ जाता है लेकिन इसके कई दुष्परिणाम भी सामने आते हैं। आज कल बाजार में कई तरह के आकर्षक घड़े मिल रहे हैं जिनमे टोंटी भी लगी होती है।बहुत ही कलात्मक लगने वाले ये घड़े पानी को ठंडा भी रखते हैं। इसे एक शोपीस की तरह भी रखा जा सकता है।

खस की जाली का प्रयोग


गर्मियों में आप अपनी खिड़कियों एवं विंडोपेन्स में कर्टेन की जगह खस की जाली का प्रयोग कर सकते हैं।खस एक तरह की घास होती है जिसमे से बहुत अच्छी खुशबू भी आती है।इससे आपके घर का लुक भी कूल हो जायेगा।

household tips,home decor tips,tips to decorate the house in summer,house decorating tips ,हाउस होल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, गर्मियों के साथ घर को सजाएं ऐसे

क्लाइंबर

अगर आपके घर में ओपन स्पेस है और वहां से गर्मियों के दिनों में धुप आती है तो आप छाया देने वाली बेल लगा सकते हैं ये बेल हरियाली और छाया तो देती ही हैं साथ ही साथ घर को बहुत आकर्षक भी बना देती हैं।मॉर्निंग ग्लोरी,मोगरा,चमेली छाया के साथ खुशबू भी देती हैं।

लाइट कलर के का वाल पेंट

अगर इन दिनों आप घर पर पेंट करवाने का सोच रहे हैं तो आप लाइट कलर का पेंट करवाएं ये गर्मियों में आँखों को चुभेंगे भी नहीं और घर में रोशनी भी बनी रहेगी।

आकर्षक चटाइयां

आप अपने ड्राइंग रूम में रग या कालीन की जगह वुडन चटाई भी बिछा सकते हैं।आजकल मार्केट में ये कई तरह की रेंजों में मिल रही हैं।इन पर बैठना अच्छा भी लगता है और इनको साफ करने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है।ये आपके ड्राइंग रूम को बहुत ही सूदिंग टच देंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com