सजाना चाहते हैं अपने बच्चों का बेडरूम कुछ अलग अंदाज़ में तो पढ़े यह टिप्स
By: Kratika Wed, 27 Sept 2017 2:20:31
बच्चों का बेडरूम सजाते समय सभी पेरेंट्स को बहुत मजा आता है। वे अपने बच्चों की हर पसंद और नापसंद को ध्यान में रख कर उनके कमरे की सजावट करते हैं वे अपनी सारी कल्पनाएं बच्चो के कमरे को सजाने में लगा देना चाहते हैं। इसी के साथ उन्हें यह भी ध्यान रखना पड़ता है कि उस डेकोरेशन से बच्चे को ख़ुशी के साथ कुछ सीखने को भी मिले। यदि आप भी अपने बच्चों का बेडरूम सजाना चाहते हैं, तो हमारे बताए टिप्स आपके बहुत काम आएंगे।
# बच्चे के कमरे को कलरफुल बनाएं। इसके लिए आप ब्राइट कलर के खिलौने, बीन बैग, बेडशीट, कुशन्स, लॉन्ड्री बास्केट और इसी के साथ कई प्रयोग कर सकते हैं जो बच्चो को अच्छे लगे।
# बच्चों के बेडरूम के लिए फर्नीचर चुनते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि उनके कॉर्नर नुकीले न हों, वरना उन्हें चोट लग सकती है और फर्नीचर चमकता हुआ और ऐसा हो जिस पर धूल ज्यादा न जमे, जिससे कि बच्चे को कोई परेशानी ना हो।
# अपने बच्चो में पढाई के प्रति रूचि पैदा करने के लिए उसके कमरे की एक दीवार पर इंफॉमेंटिव टाइल्स लगाएं, इससे उसका कमरा खूबसूरत भी लगेगा और क्रिएटिव भी। बच्चों के कमरे में कम से कम फर्नीचर रखें, ताकि उन्हें खेलने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके।
# बच्चों के कमरे को ब्लू, पिंक, यलो, पर्पल, ऑरेंज जैसे ब्राइट कलर्स से पेंट करवाएं और हो सकें तो ऐसा कोई कॉम्बिनेशन बनाए जिसमें सभी रंगों का समावेश हो ।बच्चों का बेडरूम सजाते समय उनकी भी सलाह लें। इससे आप अपने बच्चो की कल्पनाशक्ति के बारे में भी जान सकेंगे।
# बच्चों के कमरे की दीवार पर उनकी पसंद के कार्टून कैरेक्टर के पोस्टर या वॉल पेपर लगाएं। अपने पसंदीदा कैरेक्टर से बातें करना बच्चों को अच्छा लगता है। इसी के साथ बच्चों के रूम में स्पोर्ट्स से जुडी चीजें भी रखें ताकि बच्चों में स्पोर्ट्स के प्रति जिज्ञासा हो, और वो ऐसे खेल खेलकर खुद को स्वस्थ रखें।