इन टिप्स की मदद से अपने घर के डायनिंग स्पेस को दे नया लुक, मेहमानों से मिलेगी तारीफ

By: Priyanka Sat, 09 Nov 2019 6:01:17

इन टिप्स की मदद से अपने घर के डायनिंग स्पेस को दे नया लुक, मेहमानों से मिलेगी तारीफ

वैसे तो घर का हर रोना साफ और सजा हुआ ही अच्छा लगता है लेकिन अगर डायनिंग स्पेस थोड़ा भी अव्यवस्थित हो तो आपके मूड के साथ साथ आपके स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड सकता है। डायनिंग स्पेस में ही क्राकरी रखेंगे तो सर्व करने में भी आसानी होगी और किचन की स्पेस भी फ्री हो पायेगी। डायनिंग रूम में फर्नीचर के साथ-साथ हवा व रोशनी का भी ध्यान रखें। किचन में स्पेस कम है तो कई सामान जैसे फ्रिज,माइक्रोवेव को डायनिंग रूम में रख सकते हैं।आइये जानते हैं कुछ आसान उपाय जिनसे आपका डायनिंग रूम व्यवस्थित के साथ-साथ आरामदायक भी लगेगा।

tips to decorate dining hall,dining space,dinning hall,home decor,household tips,tips to organize dinning hall,dining table ,डाइनिंग स्पेस, डाइनिंग हॉल, होम डेकोर, हाउसहोल्ड टिप्स

डायनिंग टेबल

डायनिंग टेबल तथा कुर्सीयों का नाप कमरे के आकार के हिसाब से होना चाहिये।अगर स्पेस कम है तो आप छोटा डायनिंग टेबल रखें। डायनिंग टेबल पर प्लास्टिक या कपड़े की शीट लगा दें। शीट पर मैट रख दें जिससे खाना खाते समय शीट खराब ना हो।

रोज का सामान टेबल पर ही रखें

आचार,नमक चम्मच होल्डर जैसी चीजें रोज काम आती हैं।इन्हें डायनिंग टेबल पर ही बीच में रखें,ऐसा करने पर आपको रोज रोज इन्हें रखना नहीं पडेगा।

tips to decorate dining hall,dining space,dinning hall,home decor,household tips,tips to organize dinning hall,dining table ,डाइनिंग स्पेस, डाइनिंग हॉल, होम डेकोर, हाउसहोल्ड टिप्स

टीवी ना रखें

अगर डायनिंग स्पेस कॉमन है और उसमें टीवी लगी हुई है तो बेहतर होगा आप टीवी को कमरों में लगायें। एक शोध के अनुसार टीवी देखते समय भोजन करने पर स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।साथ ही आप ठीक तरह से भोजन भी नहीं कर पाते हैं।

इनसेक्ट किलर लगा दें

रोशनी में आने वाले कीड़े- मच्छर आपका डिनर करना मुश्किल कर सकते हैं।बाजार में छोटे इनसेक्ट किलर मशीन उपलब्ध हैं,आप उन्हें अपने डायनिंग रूम मे लगा सकते हैं।

शैल्फ

डायनिंग स्पेस में आप अपनी क्राकरी को सजा सकते हैं।साथ ही अगर आपके किचन में स्पेस कम है तो आप फ्रिज को भी डायनिंग रूम में रख सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com