टॉयलेट को साफ़ रखने के लिए आपनाये टिप्स

By: Kratika Mon, 28 Aug 2017 6:07:00

टॉयलेट को साफ़ रखने के लिए आपनाये टिप्स

जब एक टॉयलेट इतना महत्वपूर्ण है तो इसे साफ सुथरा रखना बेहद ज़रूरी है। पर साफ कैसे रखा जाये? अब आप कहेंगे कि ये तो सबको पता है! इसमें बस ब्रुश चाहिए और टॉयलेट क्लीनर चाहिए ,कई ऐसी चीजें हैं जो टॉयलेट की सफाई के बारे में जानना बेहद ज़रूरी हैं। हम बोल्ड स्काई के माध्यम से टॉयलेट को क्लीन रखने के कुछ अच्छे टिप्स आपसे शेयर कर रहे हैं।

# जब आप एक बार ब्रश काम में लेते हैं तो पोट पर लगा मल ब्रश पर लग जाता है। यह ब्रश टॉयलेट में बदबू भी करेगी और जब आप दुबारा साफ करेंगे तो गंदगी भी फैलाएगी। इसलिए ब्रश को एक बार काम में लेने के बाद पूरी रात कीटाणुनाशक या ब्लीच में डुबोकर रखें।

# किनारों पर सफाई थोड़ा मुश्किल है ऐसे में थोड़ा कीटाणुनाशक छिड़कें और इसे थोड़ी देर रहने दें। इसके बाद इसे वाइप कर चमकाएँ। चमक आने पर सूखा कपड़ा मार दें।

tips to clean toilet,toilet cleaning tips,toilet cleaning tips in hindi

# टॉयलेट रिम पर कीटाणुनाशक छिड़क दें क्यों कि इस पर भी गंदगी और बैक्टीरिया लगे रहते हैं। इसके अलावा ऐसी ब्रश लें जिससे यह ढंग से साफ हो सके।

# फ्लश टैंक में सफ़ेद सिरका छिड़कने से यह ना केवल साफ और फ्रेश रहेगा बल्कि आपके सेनेटरी में जमे हार्ड-वाटर को भी यह निकाल देगा।

#हर समझदार इंसान की निशानी है कि वह अपना काम करने के बाद टॉयलेट को सही तरह फ्लश करे। ना केवल सही और पूरा फ्लश करे बल्कि चारों तरफ फ्लश करे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com