दीवाली पर कुछ इस तरह करें अपने फ्रिज की सफाई
By: Ankur Thu, 12 Oct 2017 12:50:41
दीवाली का समय नजदीक आ गया हैं। हर कोई घर की सफाई में लगा हुआ हैं। जब सफाई कि बात आती हैं तो उसमें रेफ्रिजरेटर का नाम भी आता हैं, जिसमें कि हम हमारा भोजन रखते हैं ताकि वह ख़राब ना हो और लम्बे समय तक उपयोग में लिया जा सके। लेकिन जिस तरह घर की दूसरी चीजों को समय-समय पर साफ करना जरूरी है उसी तरह फ्रिज को भी समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। वरना इससे बदबू आने लगती है। इसके साथ ही चीजें जल्दी खराब होना शुरू हो जाती हैं। ऐसे में समय-समय पर फ्रिज की सफाई करते रहना बहुत जरूरी है। आज हम आपको बताने जा रहें हैं है कुछ टिप्स जिनसे आप अपने फ्रिज कि सफाई आसानी से कर सकेंगे और उसकी दुर्गन्ध को भी दूर कर सकेंगे।
# फ्रिज करें खाली :
फ्रिज को साफ करने से पहले आपको उसे खाली करना होगा। उसमें मौजूद सभी फलों और सब्जियों को खाली करना होगा। जिससे कि फ्रिज के अंदर की सफाई करने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
# शेल्फ धोएं :
जब फ्रिज पूरी तरह से खाली हो जाए तब उसके सारे शेल्फ और ड्राअरों को बाहर निकाल कर गरम पानी और साबुन के घाले से धो लें। अगर शेल्फ प्लास्टिक के हैं तो गरम पानी से धोएं वरना अगर शेल्फ कांच के हैं तो पानी को ठंडा करने के बाद ही धोएं।
# डी-फ्रॉस्ट :
फ्रिज को डी-फ्रॉस्ट कर दें। फ्रिज के बेस पर एक मोटा पेपर बिछा दें। ताकि जब बर्फ पिघलकर आए तो पेपर उसे सोख ले।
# बेकिंग सोडा :
अगर आपके फ्रिज से बदबू आ रही हो तो उसे दूर करने के लिए बेकिंग सोडा सफाई के दौरान इस्तेमाल करें। इससे फ्रिज की बदबू दूर हो जाएगी।
# नमक के पानी से करें साफ :
फ्रिज के अंदर की सफाई करने के लिए आपको एक कटोरी पानी में गुनगुना पानी ले लें। इसके बाद इस पानी में नमक घोल लें। इस पानी में कपड़े की मदद से फ्रिज के भीतर अच्छे से पोछ लें। पोछ लेने के बाद आपको कुछ देर के लिए फ्रिज को खुला छोड़ देना होगा।
# नींबू रखें :
फ्रिज में एक आधा कटा हुआ नींबू रखें जिससे उसमें से अच्छी खुशबू आए। इसके बाद फ्रिज के अंदर सारा समान दुबारा वापस रखें और फ्रिज को बाहर से साफ कर लें।
# बासी खाना :
कोशिश करें कि फ्रिज में बचा हुआ खाना बहुत दिनों तक नहीं रहे। जब भी बचा हुआ खाना फ्रिज में रखें उसे ढककर ही रखें। वरना पूरे फ्रिज में उसकी गंध फैल जाएगी।
# पोदीना :
फ्रिज में एक गुच्छा पोदीना का रख दें तो फ्रिज के अंदर की हवा में कोई महक नहीं पनप सकती है।