न्यूली मैरिड कपल्स यूं सजाये अपने सपनो का आशियाना, खुशहाल होगी नई जिंदगी की शुरुआत
By: Priyanka Tue, 26 Nov 2019 7:24:17
शादी के बाद रिश्ते में पहले जैसा अट्रेक्शन,प्यार, रेस्पेक्ट, पॉजीविटी और फ्रेशनेस हमेशा बनी रहे इसके लिए अपने घर को एक अलग तरह से सजाया जाना चाहिए। पति-पत्नी की पसंद एक जैसी हो ये ज़रूरी नहीं। ऐसे में कॉमन कलर से लेकर डेकोर एक्सेसरीज़ सिलेक्ट करना बहुत मुश्किल हो जाता है। आपकी परेशानी दूर करने के लिए हम आपको बतायेंगे होम डेकोर से जुड़ी गाइडलाइन...
कलर का चयन करें
यदि आप पूरे घर को सजाने की सोच रहे हैं, तो पहले दोनों मिलकर कोई कॉमन कलर स्कीम सिलेक्ट करें। हो सकता है कि दोनों को अलग-अलग शेड पसंद आएं, ऐसे में आप बीच का रास्ता निकालते हुए दोनों कलर को मिक्स करके यूज़ कर सकते हैं। इन दिनों घर की एक दीवार डार्क और बाकी लाइट कलर से पेंट करवाने का ट्रेंड है, लेकिन कलर कॉम्बिनेशन करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले लें।
बालकनी सजाएं
आपको अपनी बालकनी को फूल पौधों से सजाकर रखना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि हरियाली में एक पॉजीविटी होती है जो रिश्तों में अपने आप मिठास घोलने का काम करती है।
फर्नीचर का सिलेक्शन
आप अपने कमरे के साइज़ और बजट को देखते हुए अपने लिए बेस्ट फर्नीचर चुनें। फर्नीचर ख़रीदने से पहले अपने लिविंग रूम व बेडरूम का साइज़ ज़रूर ध्यान में रखें।यदि आप घर को विंटेज लुक देना चाहते हैं, तो वुडन बेस्ड फर्नीचर आपके लिए बेस्ट है। यदि मॉडर्न लुक देना चाहते हैं, तो आयरन फर्नीचर का चुनाव करें।
वॉल पेंटिंग
अपने बेडरूम को एक न्यूली मैरिड कपल का रूम जैसा दिखाने के लिए आप वॉल पेंटिंग में ब्राइट कलर के साथ कोई रोमांटिक मैसेज पेंट करवा सकते है । अपनी शादी का फोटो भी अपने बेडरूम में लगा सकते हैं।
पर्दो का चयन
पर्दा सिलेक्ट करने के लिए आपको ज़्यादा टाइम और एनर्जी वेस्ट करने की ज़रूरत नहीं है। अपने घर की कलर स्कीम से मैच करता परदा ख़रीदें। यदि दीवारों पर लाइट कलर है, तो डार्क कलर का परदा चुनें और यदि दीवार पर डार्क शेड है, तो परदे का कलर लाइट रखें।