इस समय बहुत पसंद की जा रही हैं ऑनलाइन शॉपिंग, जरूर रखें इन बातों का ध्यान
By: Ankur Wed, 09 Sept 2020 7:11:30
कोरोना के समय में एहतियात बरतते हुए लोग बाहर खरीददारी करने बहुत कम जा रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग को बहुत तवज्जो दी जा रही हैं। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कई लोगों को संदेह बना रहता हैं की प्रोडक्ट की क्वालिटी कैसी होगी। ऐसे में आपको खरीददारी करते समय कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती हैं, नहीं तो यह सहूलियत आपके लिए मुश्किल का सबब बन जाएगी। तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में जिनका ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ध्यान रखा जाना चाहिए।
वेबसाइट हो सुरक्षित
डिस्काउंट के लालच या सिर्फ आकर्षक विज्ञापन देखकर किसी वेबसाइट से शॉपिंग न करें। ऐसा करना आपको फ्रॉड का शिकार भी बना सकता है। बेहतर यही है कि नामी व क्रेडिशियल वेबसाइट्स से सामान लिया जाए।
प्रॉडक्ट रिव्यू
सामान सिलेक्ट कर लें तो उसे खरीदने से पहले रिव्यू जरूर पढ़ें। इससे आपको न सिर्फ उस प्रॉडक्ट के बारे में बल्कि इसे भेजने वाले मर्चेंट के बारे में भी रिव्यू मिल जाएंगे। अगर रिव्यू ठीक नहीं है तो बिल्कुल भी रिस्क न लें और अपने जरूरत के प्रॉडक्ट का वेबसाइट पर कोई दूसरा ऑप्शन तलाशें।
एक्सपायरी डेट
ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे ज्यादा डर रहता है एक्सपायर हो चुके सामान के डिलिवर होने का। इससे बचने के लिए उसकी एक्सपायरी डेट ऑर्डर करने से पहले ही जरूर चेक करें। अगर किसी प्रॉडक्ट के आगे एक्सपायर होने की डेट नहीं लिखी है तो उसे लेने का रिस्क न लें।
ऑफर्स के फेर में न पड़ें
'एक के साथ छह फ्री... 200 में 7 का कॉम्बो...' इस तरह के ऑफर्स के फेर में न पड़ें। अगर प्रॉडक्ट क्वॉलिटी वाला है तो कोई भी कंपनी इस तरह के ऑफर तो कतई नहीं देगी। भले ही वह पैसों में डिस्काउंट या कॉम्बो पर थोड़ी छूट दे सकती है लेकिन ऐसे असंभव से लगने वाले ऑफर्स वह नहीं देगी।
टर्म्स ऐंड कंडीशन
प्रॉडक्ट रिटर्न से लेकर डिलिवरी से जुड़े टर्म्स ऐंड कंडीशन जरूर पड़ें। यह इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि सामान आपके पास किसी सेकंड या थर्ड सोर्स से आ रहा है। अगर सामान सही तरह से डिलिवर नहीं हुआ या गलत डिलिवर हुआ तो दोनों ही स्थिति में आपको इन पॉलिसी का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
ये भी पढ़े :
# दैनिक जीवन की जरूरी वस्तु हैं टूथब्रश, जानें किस तरह करें इसका चुनाव
# कहीं कॉकरोच तो नहीं ला रहे आपके घर में बीमारियां, छुटकारा पाने के लिए आजमाए उपाय
# इन आसान तरीकों की मदद से फलों को रखें लंबे समय तक ताजा
# क्या आपकी क्रॉकरी में भी पड़ चुके हैं पीले निशान, आजमाए ये घरेलू उपाय
# कहीं केले खरीदते समय आप भी तो नहीं करते गलती, रखें इन बातों का ध्यान