इस 5 तरीकों से बनाए अपने बेडरूम को सुकून से भरा, दिनभर की थकान होगी दूर

By: Priyanka Mon, 04 Nov 2019 3:34:02

इस 5 तरीकों से बनाए अपने बेडरूम को सुकून से भरा, दिनभर की थकान होगी दूर

दिन भर की थकान,और मेन्टल स्ट्रेस से दूर होकर आप अपने बैडरूम में जाते हैं तो आप एक्सपेक्ट करते हैं एक पीसफुल एम्बिएंस, आँखों को न चुभने वाला इंटीरियर और हलकी हलकी लाइटिंग। अगर आपको ये नहीं मिलता है तो आप चिढ़चिढ़े हो सकते हैं या हो सकता है आपको अगली सुबह नींद आती रहे। आइये जानते हैं उन पांच तरीकों के बारे में जिनसे आप अपने बैडरूम को बना सकतें हैं ज्यादा पीसफुल और आरामदायक।

bedroom decor,home decor,home decor tips,household tips,tips to take care of bed room ,बेडरूम डेकोर टिप्स, होम डेकोर टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स

रखें फ्रेग्रेन्स पॉट

बैडरूम में थोड़ी सी भी बदबू आपको असहनीय लगाती है , हो सकता है इसके कारण आपको सिरदर्द भी होने लगे। आज कल बाजार में बहुत से फ्रेग्रेन्स पॉट और एरोमा कैंडल्स कई फ्लेवर में मौजूद हैं। याद रखे फ्रेग्रेन्स पॉट को ऐसी जगह पर रखें जहाँ पर्याप्त वेंटिलेशन हो। एरोमा कैंडल्स को दूर कोने में लगाएं ताकी वो किसी और चीज से आग न पकड़ ले।

आइना न रखें

वास्तुशास्त्र के अनुसार बैडरूम में आइना नहीं लगाना चाहिये,ऐसा करने से पति पत्नी में मनमुटाव बना रहता है।

bedroom decor,home decor,home decor tips,household tips,tips to take care of bed room ,बेडरूम डेकोर टिप्स, होम डेकोर टिप्स, हाउसहोल्ड टिप्स

प्रॉपर वेंटिलेशन

बैडरूम में खिड़की होने से प्रॉपर वेंटिलेशन भी बना रहता है साथ ही सूरज की पहली किरण भी आप तक पहुँच जाती है , लेकिन खिड़की आपके बेड के बिलकुल नजदीक नहीं होनी चाहिए।ऐसा करने से आप आलस से भी दूर रहेंगे।

न रखें कोई इलेक्ट्रोनिक सामान

विज्ञान और वास्तु दोनों के अनुसार बैडरूम में कोई भी इलेक्ट्रोनिक आइटम नहीं चाहिए,इनसे निकलने वाले रेडिएशन्स आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। मोबाइल को बेड में वाइब्रेशन मोड पर रखें।

रखें नेचर की तस्वीर

बैडरूम में नेचर की कोई भी तस्वीर लगा सकते हैं इससे आपको सारे दिन सकारात्मक ऊर्जा मिलती रहती है। आजकल बाजार में बहुत तरह के चाइनीज बेम्बू मिलते हैं जिनकी फेंगशुई में बहुत ज्यादा इम्पोर्टेंस है,आप अपने बैडरूम में इन्हे भी रख सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com