आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा है इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, ऐसे करे इनकी सार-संभाल

By: Priyanka Tue, 26 Nov 2019 6:05:49

आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा है इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, ऐसे करे इनकी सार-संभाल

आजकल इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स हर किसी की ज़िंदगी का अहम् हिस्सा बन गए हैं। हम इन पर इस कदर आश्रित हो गए हैं कि अगर कभी ये काम करना बंद कर दें, तो लगता है कि ज़िंदगी ही ठप्प पड़ गई है। तो क्यूं न इनकी देखभाल व रख-रखाव इस तरह करें कि ज्यादा समय तक अच्छे से हमारा साथ दे ससके।

maintaining electronic items,tips to handle electronic items,household items,household tips,home decor ,इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की कैसे करें संभाल, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

कंप्यूटर क्लीनिंग

कंप्यूटर को रोज़ाना इसे सूखे कपड़े या कॉटन से साफ़ करें। कंप्रेस्ड एयर की एक बॉटल ख़रीदें और महीने में एक बार इससे कीबोर्ड, मॉनिटर और सिस्टम को क्लीन करें।हमेशा कंप्यूटर डाटा का बैकअप लेते रहें, ताकि ज़रूरी फाइल्स सुरक्षित रहें।कंप्यूटर के लिए सही वेंटीलेशन का ध्यान रखें, ताकि वो ज़्यादा गर्म न हो।

मोबाइल फोन क्लीनिंग


रोज़ाना मुलायम कपड़े से साफ़ करें और कभी-कभार रबिंग अल्कोहल से भी क्लीन करें। अच्छी क्वॉलिटी के स्क्रैच कवर, बैक कवर और बैटरी लें। ही मेंटेनेंस के लिए इसे ज़्यादा गर्मी या ठंडी से बचाकर रखें। इसे कभी भी टीवी, गैस-सिगड़ी या अवन के पास, फ्रिज या माइक्रोवेव के ऊपर, कार के अंदर या एयर कंडीशनर के पास न रखें।

maintaining electronic items,tips to handle electronic items,household items,household tips,home decor ,इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की कैसे करें संभाल, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

टेलीविज़न क्लीनिंग

ग्लास क्लीनर से रोज़ाना स्क्रीन को साफ़ करें और धूल-मिट्टी साफ़ करते रहें।बहुत ज़्यादा गर्मी, ठंडी या नमीवाली जगह से टीवी को दूर रखें। अगर नमी को दूर नहीं किया जा सकता, तो टीवी के पीछे सिलिका जेल के पैकेट्स रखेें।अगर ज़्यादा दिनों तक टीवी बंद रखनेवाले हैं, तो प्लग निकालकर कपड़े से ढंककर रखें।

डिजिटल कैमरा क्लीनिंग

माइक्रोफाइबर क्लॉथ से कैमरे के लेंस और एलसीडी सेंसर को साफ़ करें। रबिंग अल्कोहल से भी लेंस साफ़ कर सकते हैं, पर इसे सीधे लेंस पर स्प्रे न करें। कैमरे को हमेशा उसके कैरी बैग में रखें।

डीवीडी प्लेयर

इसे बाहर से साफ़ करना आसान है, पर अंदर लेंस पर जमी धूल के लिए आप डीवीडी लेंस क्लीनर इस्तेमाल कर सकते हैं।डीवीडी डिस्क को धूप और गर्म चीज़ों से दूर रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com